Sensex and Nifty: सोमवार को बाजार में आई तेजी से गौतम अंडानी को बंपर फायदा मिला है. लेकिन अब उनकी कंपनी के सभी शेयर में गिरावट देखी जा रही है. अब तक की कमाई के आंकड़े में अडानी तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. पांच महीने के दौरान उनकी नेटवर्थ में 38 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.
Trending Photos
Share Market Live Update: लोकसभा चुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती नतीजों में एनडीए और इंडिया गठबंधन में कांटे की टक्कर चल रही है. एग्जिट पोल के नतीजों से अलग रुझान आने के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है. शुरुआती रुझान से यह अंदाजा साफ है कि एनडीए के दावे 'अबकी बार, 400 पार' की हवा निकल गई है. इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजों के आधार पर सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 2507 अंक (3% से ज्यादा) की तेजी के साथ 76,469 अंक पर और निफ्टी 733 अंक की तेजी के साथ 23,263 अंक पर बंद हुआ. एनडीए की सीटें गिरने की आहट के साथ ही शेयर बाजार में गिरावट आ रही है.
दोपहर के समय सेंसेक्स और निफ्टी में रिकवरी
6000 अंक से ज्यादा गिरे शेयर बाजार में दोपहर के समय रिकवरी देखी गई. सेंसेक्स 2000 अंक चढ़ गया और इसे 4072 अंक की गिरावट के साथ 72,396 अंक पर देखा गया. इसी तरह निफ्टी की गिरावट कम होकर 1200 अंक के करीब रह गई, इसे 1,257.70 अंक की गिरावट के साथ 22,006 अंक पर देखा गया. बैंक निफ्टी इस समय 3600 अंक टूटकर कारोबार कर रहा है.
जब 6000 अंक टूट गया सेंसेक्स
शेयर बाजार में दोपहर 1 बजे से पहले ऐसा भी मौका आया जब सेंसेक्स 6000 अंक से ज्यादा और निफ्टी 2000 अंक से ज्यादा नीचे आ गया. इस समय सेंसेक्स 6000 अंक से ज्यादा गिरकर 70,234 अंक पर आ गया. निफ्टी इस समय गिरकर 21,281 अंक पर देखा गया. बैंक निफ्टी में भी करीब 3000 अंक की गिरावट देखी गई. यह शेयर बाजार में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट बताई जा रही है.
दोपहर 12 बजे शेयर बाजार का हाल
11 बजे के करीब सेंसेक्स में 3000 अंक से ज्यादा की गिरावट देखी गई थी. लेकिन अब इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है और यह गिरावट 4000 अंक के पार पहुंच गई है. दोपहर करीब 12 बजे सेंसेक्स 4137.35 प्वाइंट की गिरावट के साथ 72,331 अंक पर देखा गया. लगभग इसी समय निफ्टी 1,452.60 अंक गिरकर 21,811.30 अंक पर आ गया. बैंक निफ्टी भी 4000 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 47000 के आसपास ट्रेंड करता देखा गया.
सेंसेक्स 3000 अंक से ज्यादा टूटा
शुरुआती कारोबार में 2700 अंक टूटने वाले सेंसेक्स में 11 बजे करीब और गिरावट देखी गई. सुबह करीब 10.30 बजे सेंसेक्स में हल्की रिकवरी आई थी और सेंसेक्स 2000 अंक गिरकर कारोबार करते देखा गया. लेकिन 11 बजे के करीब यह 3000 अंक से ज्यादा टूट गया. इस दौरान सेंसेक्स 3220.22 अंक टूटकर 73,212 अंक पर पहुंच गया. इस दौरान निफ्टी सूचकांक भी 1,008.20 अंक टूट गया और इसे 22,255.70 अंक पर कारोबार करते देखा गया.
शेयर बाजार@10.30 बजे
एक समय शुरुआती 20 मिनट में ही 2700 अंक तक गिरने वाले सेंसेक्स में रिकवरी देखी जा रही है. सुबह करीब 10.30 बजे सेंसेक्स करीब 1800 अंक गिरकर 74,700 के करीब ट्रेंड कर रहा है. इसी समय निफ्टी 531.80 प्वाइंट की गिरावट के साथ 22,732 अंक पर ट्रेंड करते देखा गया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स के सभी 30 शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे. लेकिन बाद में 6 शेयर में तेजी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: पलटने लगे रुझान! कंगना, ओवैसी, सिंधिया... VIP कैंडिडेट्स में कौन आगे, कौन पीछे?
सेंसेक्स-निफ्टी@9.30 बजे
सेंसेक्स में कल आई 2500 अंक की तेजी की आज हवा निकल गई. कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 9.30 बजे सेंसेक्स 2719 अंक गिरकर 73,748 अंक पर आ गया. इसी तरह निफ्टी में 809.40 अंक की गिरावट देखी जा रही है और इसे 22,454 अंक पर कारोबार करते देखा गया. बैंक निफ्टी 2000 अंक गिरकर 48000 के लेवल पर आ गया.
आज शेयर बाजार का हाल
कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी ने लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की. 30 अंक वाले सेंसेक्स ने करीब 200 अंक गिरकर कारोबार की शुरुआत की. लेकिन कुछ देर बाद ही यह करीब 2000 अंक गिरकर 74,500 अंक पर आ गया. दूसरी तरफ निफ्टी ने 23,179 अंक पर कारोबार की शुरुआत की. इससे पहले प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ खुला. कुछ ही देर में तेजी का यह लेवल 800 अंक पर पहुंच गया. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर में तेजी देखी गई. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी 3 प्रतिशत से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ था.
अंबानी और अडानी को जबरदस्त फायदा
सोमवार को बाजार में आई तेजी से गौतम अंडानी को बंपर फायदा मिला है. अडानी इस साल अब तक की कमाई के आंकड़े में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. पांच महीने के दौरान ही उनकी नेटवर्थ में 38 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. उन्होंने सोमवार को आई तेजी के बीच 11.3 बिलियन डॉलर की कमाई की है. वहीं, मुकेश अंबानी को 6.28 बिलियन डॉलर का फायदा हुआ है. इसके दम पर वह देश और एशिया के सबसे अमीर अरबपति बन गए हैं. साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में जेनसेन हुआंग का नाम है. वह 57 अरब डॉलर की कमाई के साथ दुनिया के अमीरों में 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
मजबूत सरकार आई तो बाजार बनाएगा रिकॉर्ड
इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों में दावा किया गया कि तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने जा रही है. एग्जिट पोल की मानें तो बीजेपी को इस बार भी बहुमत मिल रहा है. दूसरी तरफ शुक्रवार को आए जीडीपी के आंकड़े से भी शेयर बाजार को मजबूती मिली है. एक्सपर्ट ने भी उम्मीद जताई कि यदि तीसरी बार एनडीए सरकार बनती है तो शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है. एग्जिट पोल (Exit Poll) के औसत के आधार पर एनडीए इस बार 350 सीट का आंकड़ा पार कर सकती है.
पिछले चुनावों में क्या रहा माहौल?
इससे पहले लोकसभा चुनाव के आंकड़े देंखें तो मतगणना वाले दिन 2019 में सेंसेक्स में गिरावट का माहौल देखा गया था. इससे पहले 2014 में सेंसेक्स में तेजी देखी गई थी. आम चुनावों के नतीजे आने के छह महीने के बाद बाजार ने पिछले पांच बार के दौरान अच्छी तेजी देखी है. सेंसेक्स ने 1999 में 7.56 प्रतिशत, 2004 में 9.82 प्रतिशत, 2009 में 35.05 प्रतिशत, 2014 में 15.71 प्रतिशत, 2019 में 4.27 प्रतिशत का रिटर्न दिया था. आनंद राठी शेयर्स और ब्रोकर्स की यूएई बिजनेस एंड स्ट्रेटेजी की प्रमुख तनवी कंचन का कहना है कि अगर मौजूदा सरकार मजबूती के साथ आती है तो देश में राजनीतिक स्थिरता जारी रहेगी. ऐसे में बुल रन जारी रह सकता है.
क्या होता है अपर और लोअर सर्किट
सेंसेक्स और निफ्टी में सर्किट लगने के नियम अलग होता है. इसके तहत यदि 1 बजे से पहले बाजार में 10 प्रतिशत की बढ़त या गिरावट आती है तो उस पर सर्किट लग जाता है. सर्किट लगने के बाद बाजार में ट्रेडिंग 45 मिनट के लिए बंद हो जाती है. इसके बाद 15 मिनट का प्री-ओपनिंग सेशन होता है और दोबारा ट्रेडिंग शुरू होती है. लेकिन यदि 10 प्रतिशत का सर्किट 1 बजे से लेकर 2.30 बजे के बीच लगता है तो बाजार 15 मिनट के लिए बंद रहता है और फिर 15 मिनट के प्री-ओपनिंग सेशन के बाद कारोबार दोबारा शुरू होता है. लेकिन यदि 10 प्रतिशत का सर्किट 2.30 बजे के बाद लगता है तो बाजार में ट्रेडिंग चलती रहती है.