SEBI New Chief Government invited applications: सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच को शायद सेवा विस्तार न मिले, क्योंकि सरकार ने इस पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. वित्त मंत्रालय के तहत आर्थिक मामलों के विभाग ने एक सार्वजनिक विज्ञापन में 17 फरवरी तक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. जानें कौन बन सकता है नया चीफ.
Trending Photos
Post for SEBI Chief: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की प्रमुख माधबी पुरी बुच को अपने पद पर विस्तार मिलने की संभावना नहीं है, क्योंकि सरकार ने सोमवार को सेबी अध्यक्ष के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. वित्त मंत्रालय ने 28 फरवरी, 2025 को बुच का कार्यकाल समाप्त होने से एक महीने पहले आवेदन मांगे हैं. आवेदन 17 फरवरी तक मांगे गए हैं, जो इस बात का संकेत है कि सरकार अगले महीने बुच का तीन साल का कार्यकाल समाप्त होने पर सेबी प्रमुख के रूप में किसी नए व्यक्ति को नियुक्त करने की मंशा रखती है. बुच के तत्काल पहले अजय त्यागी और यूके सिन्हा दोनों को सेबी प्रमुख के रूप में विस्तार मिला था, त्यागी और सिन्हा दोनों ने चार साल तक सेवा की थी.
चर्चा में रही माधबी पुरी बुच, सरकार ने मांगे आवेदन
बुच हितों के टकराव को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा में रही हैं. वित्त मंत्रालय के तहत आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, नियुक्ति पांच साल या उम्मीदवार की आयु 65 वर्ष होने तक के लिए होगी.
जानें आवेदन के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता?
आवेदन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 फरवरी है. मंत्रालय ने कहा कि एक नियामक के रूप में सेबी की भूमिका और महत्व को ध्यान में रखते हुए, उम्मीदवार के पास ‘‘ उच्च निष्ठा, प्रतिष्ठा तथा 50 वर्ष से अधिक का अनुभव और 25 वर्ष से अधिक का पेशेवर अनुभव होना चाहिए.’’ इसमें कहा गया है कि उम्मीदवार के पास ‘‘ प्रतिभूति बाजार से संबंधित समस्याओं से निपटने की क्षमता होनी चाहिए या कानून, वित्त, अर्थशास्त्र, लेखाशास्त्र का विशेष ज्ञान या अनुभव होना चाहिए जो केंद्र सरकार की राय में बोर्ड के लिए उपयोगी होगा.’’
कौन कर सकता है इस जॉब के लिए अप्लाई
विज्ञापन में कहा गया, ‘‘ चेयरपर्सन ऐसा व्यक्ति होना चाहिए, जिसका कोई ऐसा वित्तीय या अन्य हित न हो, जिससे उसके पद पर रहते हुए उसके कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका हो.’’ इसमें कहा गया, सरकार वित्तीय क्षेत्र विनियामक नियुक्ति खोज समिति (एफएसआरएएससी) की सिफारिश पर सेबी प्रमुख की नियुक्ति करेगी. समिति योग्यता के आधार पर किसी अन्य व्यक्ति की भी सिफारिश करने के लिए स्वतंत्र है, जिसने पद के लिए आवेदन नहीं किया है.
दो मार्च 2022 को बुच ने संभाला था ये पद
गौरतलब है कि सेबी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बुच ने दो मार्च 2022 को तीन साल की अवधि के लिए पदभार संभाला था. उन्होंने आईएएस अधिकारी अजय त्यागी का स्थान लिया था जो एक मार्च 2017 से 28 फरवरी 2022 तक सेबी प्रमुख के रूप में कार्यरत रहे. हालांकि, बुच के कार्यकाल में पिछले वर्ष काफी बड़ा विवाद खड़ा हो गया था जब सेबी के कर्मचारियों ने ‘‘कामकाज के गलत तरीकों’’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था, बुच ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि ये निवेश उनके नियामक प्रमुख बनने से पहले किए गए थे और उन्होंने सभी प्रकटीकरण के लिए आवश्यक नियमों का पालन किया था. सरकार ने हालांकि अपनी ओर से सार्वजनिक रूप से यह नहीं बताया कि क्या उसने बुच से स्पष्टीकरण मांगा था या नहीं. इनपुट भाषा से भी