India’s Richest Woman: सबसे रईस भारतीय महिला का नाम क्‍या है? गेस करने के बाद यहां जानें जवाब
Advertisement
trendingNow11277014

India’s Richest Woman: सबसे रईस भारतीय महिला का नाम क्‍या है? गेस करने के बाद यहां जानें जवाब

 क्या आप जानते हैं कौन है भारत की सबसे अमीर महिला? एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नाडर मल्होत्रा ​​भारत की सबसे धनवान महिला बनी हुई हैं. वर्ष 2021 में उनकी कुल संपत्ति 54 प्रतिशत बढ़कर 84,330 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

India’s Richest Woman

India’s Richest Woman: क्या आप जानते हैं कौन है भारत की सबसे अमीर महिला? एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नाडर मल्होत्रा ​​भारत की सबसे धनवान महिला बनी हुई हैं. वर्ष 2021 में उनकी कुल संपत्ति 54 प्रतिशत बढ़कर 84,330 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. कोटक प्राइवेट बैंकिंग-हुरुन सूची के अनुसार, निवेश बैंकिंग की नौकरी छोड़कर करीब एक दशक पहले सौदर्य ब्रांड नायका शुरू करने वाली फाल्गुनी नायर 57,520 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ खुद से धनी बनी महिलाओं में सबसे आगे हैं.

जानिए कौन है टॉप अमीर महिला?

बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, 59 वर्षीय नायर की संपत्ति में 2021 के दौरान 963 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई. वह भारत की दूसरी सबसे धनी महिला हैं. रोशनी नाडर मल्होत्रा (40) एचसीएल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक शिव नाडर की बेटी हैं.

समीक्षाधीन अवधि में बायोकॉन की किरण मजूमदार-शॉ की कुल संपत्ति 21 प्रतिशत घटकर 29,030 करोड़ रुपये रह गई. वह देश की तीसरी सबसे धनवान महिला हैं. कोटक प्राइवेट बैंकिंग-हुरुन सूची में 100 ऐसी महिलाओं को शामिल किया गया, जो भारत में जन्मी या पली-बढ़ी हैं और सक्रिय रूप से अपने व्यवसायों का प्रबंधन कर रही हैं.

इन महिलाओं का है जीडीपी में योगदान 

सूची में शामिल इन 100 महिलाओं की कुल संपत्ति 2021 में 53 प्रतिशत बढ़कर 4.16 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो 2020 में 2.72 लाख करोड़ रुपये थी. ये महिलाएं भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में दो प्रतिशत का योगदान करती हैं. सूची में सबसे अधिक दिल्ली-एनसीआर की 25 महिलाएं हैं. इसके बाद मुंबई (21) और हैदराबाद (12) का स्थान है.

सूचि में किन-किन को मिला स्थान?

उद्योगों की बात करें तो भारत में शीर्ष 100 सबसे धनवान महिलाओं में 12 दवा क्षेत्र से, 11 स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र से और नौ उपभोक्ता वस्तुओं के क्षेत्र से हैं. अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज की चार महिलाओं ने इस सूची में जगह बनाई. भोपाल स्थित जेटसेटगो की कनिका टेकरीवाल (33 वर्ष) इस सूची में सबसे कम उम्र की महिला हैं. इस सूची में तीन पेशेवर प्रबंधक - पेप्सिको के साथ जुड़ी रहीं इंदिरा नूयी, एचडीएफसी की रेणु सूद कर्नाड और कोटक महिंद्रा बैंक की शांति एकंबरम भी शामिल हैं.

Trending news