Share Market: इन शेयर से डिविडेंड कमाने का मौका, ये है आखिरी तारीख, बैंक में आएगा पैसा
Advertisement
trendingNow11936707

Share Market: इन शेयर से डिविडेंड कमाने का मौका, ये है आखिरी तारीख, बैंक में आएगा पैसा

Dividend: कई कंपनियों की ओर से अब अपने निवेशकों को डिविडेंड दिया जाएगा. डिविडेंड सीधा निवेशकों के खाते में आएगा. वहीं इन कंपनियों के डिविडेंड को पाने के लिए लोगों को कुछ अहम तारीखों को भी ध्यान में रखना होगा. आइए जानते हैं इसके बारे में...

Share Market: इन शेयर से डिविडेंड कमाने का मौका, ये है आखिरी तारीख, बैंक में आएगा पैसा

Stock Market Dividend: शेयर बाजार में लोगों को कमाई के काफी मौके मिल जाते हैं. इन्हीं में डिविडेंड कमाने का भी अपना अलग ही मजा है. शेयर बाजार में ऐसे कई शेयर हैं, जो अपने निवेशकों को काफी डिविडेंड भी देते हैं. इन कंपनियों के अगर शेयर हैं तो लोगों को बैठे-बिठाए बैंक खाते में डिविडेंड का पैसा मिल जाता है. वहीं अब कुछ कंपनियां अपनी एक्स डिविडेंट डेट पर ट्रेड कर रही है. ऐसे में अगर डिविडेंड कमाना है तो कुछ अहम तारीख तक कुछ कंपनियों के शेयर पोर्टफोलियो में होने काफी जरूरी है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

Ramkrishna Forgings:
कंपनी की ओर से 1 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया था. प्रति शेयर निवेशकों को एक रुपये का डिविडेंड मिलेगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट के तौर पर 30 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की गई थी.

Happiest Minds Technologies:
कंपनी की ओर से 2.5 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया था. प्रति शेयर निवेशकों को 2.5 रुपये का डिविडेंड मिलेगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है.

TIPS Industries
कंपनी की ओर से 2 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. प्रति शेयर निवेशकों को 2 रुपये का डिविडेंड मिलेगा. इसके लिए 31 अक्टूबर की रिकॉर्ड डेट का निर्धारिण किया गया है.

Styrenix Performance Materials
कंपनी की ओर से 22 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया गया है. निवेशकों को प्रति शेयर 22 रुपये का शानदार डिविडेंड हासिल होगा. इसकी रिकॉर्ड डेट 31 अक्टूबर है.

Elecon Engineering
कंपनी की ओर से 1 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया था. इसके लिए 31 अक्टूबर रिकॉर्ड डेट चुनी गई है.

Dr Agarwal Eye Hospitals
कंपनी की ओर से 2.5 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया है. इसके लिए 31 अक्टूबर की रिकॉर्ड तारीख चुनी गई है.

Trending news