चीन के DeepSeek से दहले न‍िवेशक, ताश के पत्तों की तरह ढह गए इस US कंपनी के शेयर
Advertisement
trendingNow12620041

चीन के DeepSeek से दहले न‍िवेशक, ताश के पत्तों की तरह ढह गए इस US कंपनी के शेयर

Nvidia Share Price: चीन के AI स्टार्टअप डीपसीक की तरफ से आर1 को पेश क‍िये जाने के बाद अमेर‍िकी टेक कंपन‍ियों के शेयर में भारी ग‍िरावट देखी जा रही है. सबसे ज्‍यादा ग‍िरावट एनवीड‍िया के शेयर में देखी गई. 

चीन के DeepSeek से दहले न‍िवेशक, ताश के पत्तों की तरह ढह गए इस US कंपनी के शेयर

What is DeepSeek R1: चीन के AI स्टार्टअप डीपसीक (Deepseek) दुन‍ियाभर की द‍िग्‍गज टेक कंपन‍ियों के शेयरों में भूचाल ला द‍िया है. डीपसीक कंपन‍ियों के ल‍िए एक मजबूत कॉम्‍पटीटर के तौर पर उभरा है, जिससे अमेरिकी टेक स्टॉक्‍स में बिकवाली शुरू हो गई. AI बूम से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनी एनवीड‍िया (NVIDIA) के शेयरों में करीब 17% की गिरावट आई और यह 118.58 डॉलर पर आ गया. बाजार में यह ग‍िरावट त‍ब देखी गई जब साल 2023 में शुरू हुए एक चीनी स्टार्टअप, डीपसीक (Deepseek) ने अपने हाल‍िया AI मॉडल R1 (DeepSeek R1) का ऐलान क‍िया.

खबर आने के बाद निवेशक परेशान

डीपसीक की तरफ से घोषणा की गई क‍ि यह OpenAI के ChatGPT जैसे अमेरिकी विकसित मॉडल से काफी कम लागत पर उसी की तरह काम करता है. इस खबर के आने के बाद निवेशक परेशान हो गए. न‍िवेशकों को डर सताने लगा क‍ि इस तरह के डेवलपमेंट से AI सप्‍लाई सीरीज बाधित हो सकती है. वेंचर कैपिटलिस्ट मार्क एंड्रीसन ने समाचार एजेंसी एपी को बताया, 'यह AI बड़ा झटका है.' इसका असर तेजी से देखा गया. इसके बाद S&P 500 में 1.7% की गिरावट आई, जिसमें टेक स्टॉक्‍स को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ.

सुरक्षित न‍िवेश की तलाश में बॉन्ड यील्ड में भी ग‍िरावट
माइक्रोसॉफ्ट और मेटा प्लेटफॉर्म्स के शेयर में भी तेज गिरावट आई, दोनों की तरफ से AI इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में भारी निवेश किया गया. इस बीच निवेशकों की तरफ से सुरक्षित न‍िवेश की तलाश में बॉन्ड यील्ड में भी ग‍िरावट देखी गई. एक द‍िन पहले नैस्डैक कम्‍पोज‍िट 3.1% गिर गया, जिसमें एनवीड‍िया के 17% गिरने सहित बड़ी टेक कंपनियों को भारी नुकसान हुआ. S&P 500 में भारी गिरावट आई, जो प‍िछले एक महीने से भी ज्‍यादा समय में इसका सबसे खराब दिन रहा. इसके उलट डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.7% बढ़ गया.

क्‍या है पूरा मामला?
डीपसीक स्‍टार्टअप (DeepSeek) के फाउंडर क्‍वांट फंड प्रमुख लियांग वेनफेंग हैं. उन्होंने बीते हफ्ते के आख‍िर में अपना हाल‍िया AI मॉडल R1 जारी क‍ियाा. यह OpenAI और Meta Platforms Inc. जैसी द‍िग्‍गज कंपनियों को टक्कर देता दिखाई दे रहा है. इसका ओपन-सोर्स प्रोडक्ट ऐपल इंक की ऐप स्टोर रैंकिंग में टॉप पर है. इसके बाद एनवीडिया के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. यह सब अमेरिका की तरफ से चीन को एडवांस्‍ड सेमीकंडक्टर तकनीक के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद हुआ है. अमेरिका की तरफ से अपने सहयोगी देशों को भी एडवांस्‍ड एनवीडिया AI चिप की बि‍क्री ल‍िमि‍टेड कर दी गई है.

AI गोल्ड रश की बादशाहत भी खतरे में!
एनवीडिया के शेयरों में 17% की गिरावट से निवेशकों की बढ़ती च‍िंता सामने आई है. AI गोल्ड रश से कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर एक ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंच गया, इससे यह भी खतरे में पड़ सकता है. AI चिप्स की जबरदस्त मांग से कंपनी के शेयर सिर्फ दो साल में 20 डॉलर से बढ़कर 140 डॉलर से ज्‍यादा के हो गए थे. XTB की एनल‍िस्‍ट कैथलीन ब्रूक्स ने कहा, 'इस खबर से AI निवेशों के आर्थिक पहलुओं पर सवाल उठते हैं.' अगर चीन इतनी सस्ती कीमत पर उसी क्‍वाल‍िटी का एआई तैयार कर सकता है तो अमेरिकी टेक कंपनियों को अपनी स्‍टेटजी के बारे में फ‍िर से सोचने की जरूरत हो सकती है.

डोनाल्ड ट्रंप ने क्‍या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन के सस्ते एआई मॉडल DeepSeek ने अमेरिकी कंपनियों के लिए एक चेतावनी का काम किया है. DeepSeek के लॉन्च के बाद शेयर बाजार में ग‍िरावट देखी जा रही है. ट्रंप ने मियामी में एक रिपब्लिकन सम्मेलन में कहा, 'चीन की कंपनी का यह एआई मॉडल हमारी इंडस्ट्रीज के लिए संकेत है कि हमें कॉप्‍टीशन में जीतने पर ध्यान देना चाहिए.' 

Trending news