Tata Electronics Private Ltd.: इस डील से टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (TEPL) को देश के इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में प्रमुख कंपनी के रूप में पहचान दिलाएगा. अधिग्रहण के तहत टीईपीएल (TEPL) और पेगाट्रॉन टेक्नोलॉजी इंडिया (PTI) अपनी टीम को इंटीग्रेट करेंगे.
Trending Photos
Pegatron Technology India: रतन टाटा को दुनिया से गए कुछ ही महीने हुए हैं. लेकिन उनकी गैरमौजूदगी और नोएल टाटा के नेतृत्व में टाटा ग्रुप लगातार आगे बढ़ रहा है. इसी क्रम में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (TEPL) ने पेगाट्रॉन टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (PTI) में 60% का कंट्रोलिंग स्टेक लेने का ऐलान किया है. यह रणनीतिक कदम कंपनी की तरफ से मार्च 2024 में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के कर्नाटक के नरसापुर में विस्ट्रॉन इंडिया के संचालन का अधिग्रहण करने के एक साल के अंदर उठाया गया है.
इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के रूप में मिलेगी अहम पहचान
हालिया अधिग्रहण टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के टाटा ग्रुप में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में अहम निवेश के मकसद से किया गया है. यह डील टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (TEPL) को देश के इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में प्रमुख कंपनी के रूप में पहचान दिलाएगा. अधिग्रहण के तहत टीईपीएल (TEPL) और पेगाट्रॉन टेक्नोलॉजी इंडिया (PTI) अपनी टीम को इंटीग्रेट करेंगे, इससे संचालन को सही किया जा सकेगा.
ऐपल को सर्विस देती है यह कंपनी
पेगाट्रॉन टेक्नोलॉजी इंडिया नए ऑनरशिप स्ट्रेटजिक और बिजनेस डायरेक्शन के अनुसार रीब्रांडिंग से गुजरेगी. इस बदलाव के बावजूद पीटीआई (PTI) अपनी हाई क्वालिटी वाली इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस को जारी रखेगी. इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (EMS) की दिग्गज कंपनी पेगाट्रॉन इंडिया पहले ताइवान स्थित पेगाट्रॉन कॉर्पोरेशन की सब्सिडियरी थी. यह ऐपल जैसी ग्लोबल कंपनियों को सर्विस देती है और उत्तरी अमेरिका, एशिया और यूरोप को प्रोडक्ट का निर्यात करती है.
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ और एमडी रणधीर ठाकुर ने बताया 'पेगाट्रॉन टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में बहुमत हिस्सेदारी का अधिग्रहण टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाने की रणनीति में फिट है. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (TEPL), जो टाटा संस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. अपनी सहायक कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम्स सॉल्यूशंस के जरिये पहले विस्ट्रॉन इंफोकॉम मैन्युफैक्चरिंग (India) थी, टीईपीएल स्मार्टफोन के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस देती है. यह अधिग्रहण अप्रैल 2024 में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और पेगाट्रॉन इंडिया के बीच हुई पूर्व चर्चाओं के बाद हुआ है.