Trending Photos
Mother Dairy: दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब आपको मदर डेयरी के बूथ पर सिर्फ दूध-दही, पनीर जैसी चीजें नहीं बल्कि तमाम आर्गेनिक प्रोडक्ट्स भी मिलेंगे. मदर डेयरी ने दूध-दही के साथ आटा और गुड़ जैसे प्रोजक्ट बेचने की तैयारी कर ली है. इसके लिए मदर डेयरी ने नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (एनसीओएल) के साथ समझौता किया है. हाल ही में कंपनी ने अपने तिमाही के नतीजे घोषित किए थे, जिसके मुताबिक उसने FY24 में 500 करोड़ रुपये सिर्फ अपने आइसक्रीम प्रोडक्ट्स से कमाए.
मदर डेयरी बेचेगी आटा-गुड़
डेयरी प्रोडक्ट बेचने वाली मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में आटा-गुड़ जैसे आर्गेनिक प्रोडेक्ट की सेल के लिए नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (एनसीओएल) के साथ समझौता किया है. अबी फिलहाल ऑर्गेनिक गुड़ और आटा ही बेचेगी, धीरे-धीरे इसमें विस्तार किया जाएगा. इसकी शुरुआत दिल्ली एनसीआर के बाजारों से होगी, बाद में उसे अलग-अलग शहरों में फैलाया जाएगा.
सस्ता आटा-गुड़ बेचने की तैयारी कर रही मदर डेयरी इसे लेकर काफी उत्साहित है. अब आप मदर डेयरी के बूथों पर दूध-दही, पनीर जैसे प्रोडक्ट्स के अलावा भारत ऑर्गेनिक्स आटा और भारत ऑर्गेनिक गुड़ भी खरीद सकेंगे. इसे लेकर कंपनी का कहना है कि वो अपने नेटवर्क के जरिए ऑर्गेनिक फॉर्मिंग की मदद से हम सस्ते और कम दामों में लोगों को बढ़िया प्रोडक्ट्स उपलब्ध करवाना चाहते हैं.
बता दें कि मदर डेयरी कंपनी की शुरुआत 1947 ई में हुई थी. शुरू में कंपनी सिर्फ दूध ही बेचती थी, फिर धीरे-धीरे उसने अपना कारोबार और प्रोडक्ट्स का विस्तार करना शुरू कर दिया, अब आपको मदर डेयरी के बूथ पर क्रीम, घी के साथ-साथ पनीर समेत डेयरी के दमाम प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं. सफर के अलावा कंपनी ने धारा ब्रांड के साथ मिलकर फल और सब्जियां भी बेचती है.