LIC Share Price: एलआईसी ने यह उपलब्धि 20 जनवरी 1956 को अपनी शुरुआत की 69वीं वर्षगांठ पर हासिल की. एलआईसी की तरफ से बताया गया कि यह उपलब्धि बीमा कंपनी के साढ़े चार लाख एजेंट के विशाल नेटवर्क के दम पर हासिल हो पाई है.
Trending Photos
LIC Mad Million Day: कुछ दिन पहले ही 20 जनवरी 2025 को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा पॉलिसी बेचकर शानदार रिकॉर्ड बनाया है. एलआईसी ने 20 जनवरी को एक दिन में 6 लाख पॉलिसी बेचकर 1.04 करोड़ रुपये का प्रीमियम जुटाया है. एलआईसी (LIC) ने यह उपलब्धि 20 जनवरी 1956 को अपने स्थापना की 69वीं वर्षगांठ पर हासिल की. एलआईसी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि यह उपलब्धि एलआईसी के साढ़े चार लाख एजेंट के विशाल नेटवर्क के दम पर संभव हो पाई है.
इस तरह मनाया जश्न
बीमा कंपनी ने बताया कि इस शानदार सफलता को हासिल करने के लिए सभी एजेंट ने मेहनत की. इस दिन को एलआईसी ने मैड मिलियन डे ‘Mad Million Day’ घोषित किया, जो कि इंश्योरेंस कंपनी की समृद्ध विरासत का उत्सव था. एलआईसी ने अपनी स्थापना दिवस के मौके पर 'मैड मिलियन डे' की शुरुआत की, जिसका मकसद विरासत को मजबूत करना और लाखों पॉलिसीहोल्डर से जुड़ना है. यह सालाना उत्सव भारतीयों के फाइनेंशियल फ्यूचर को सुरक्षित करने में एलआईसी को अहम भूमिका के बारे में बताता है.
एलआईसी की शुरुआत 1956 में हुई थी. शुरुआत के बाद ही एलआईसी देश के लोगों को फाइनेंशियल सेफ्टी देने में अहम भूमिका निभा रही है. साल 2022 में इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से आईपीओ पेश किया गया, जिसको उस समय निवेशकों ने अच्छा रिस्पांस दिया था. हालांकि शेयर बाजार में चल रही गिरावट के बीच इन दिनों यह शेयर भी लाल निशान के साथ कारोबार कर रहा है.
शेयर का हाल
शुक्रवार को बंद हुए कारोबारी सत्र के दौरान एलआईसी का शेयर करीब 2 प्रतिशत टूटकर 821 रुपये पर बंद हुआ. एलआईसी के शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 806.85 रुपये और हाई लेवल 1,221.50 रुपये है. कारोबारी सत्र के दौरान शेयर गिरकर 820 रुपये तक चला गया. 14 जनवरी को शेयर ने अपना 52 हफ्ते का लो लेवल 806.85 रुपये टच किया था. शेयर में गिरावट के साथ शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 5,19,472 करोड़ रुपये हो गया.