PM Kisan: खत्म हुआ इंतजार, इस तारीख को देशभर के किसानों के खाते में आएंगे ₹2000
Advertisement
trendingNow12654893

PM Kisan: खत्म हुआ इंतजार, इस तारीख को देशभर के किसानों के खाते में आएंगे ₹2000

देश के किसानों का जिसका इंतजार था , वो मिल गई है. जल्द ही उनके खाते में 2000 रुपये की रकम जमा हो जाएगी. पीएम किसान सम्मान निधी की 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी होगी.

PM Kisan: खत्म हुआ इंतजार, इस तारीख को देशभर के किसानों के खाते में आएंगे ₹2000

PM Kisan Samman Nidhi: देश के किसानों का जिसका इंतजार था , वो मिल गई है. जल्द ही उनके खाते में 2000 रुपये की रकम जमा हो जाएगी. पीएम किसान सम्मान निधी की 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी होगी. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी होने वाली है, जिसको लेकर किसानों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. 

किसानों के खाते में अगले दो दिन बाद दो हजार रुपये डायरेक्ट बिनिफिट्स के तहत सीधे खाते में जमा हो जाएंगे. बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में हर साल 6 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है, जो कृषि से संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करने में मददगार साबित हो रही है. 

इस योजना के तहत किसानों को कृषि सामग्री जैसे बीज, खाद और अन्य आवश्यक उपकरण खरीदने में सहायता मिलती है. किसानों ने इस सम्मान निधि की रकम को लेकर बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से उन्हें अपनी खेती के लिए आवश्यक सामग्री समय पर मिल जाती है और इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है. किसान इस योजना से खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं, क्योंकि पहले कभी ऐसी योजनाएं नहीं आई थी, जो सीधे उनके खाते में पैसा भेजकर उनकी समस्याओं का समाधान करती हैं. 

किसान ने कहा कि हमें हर साल 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद मिलती है. इससे हम अपने खेत के लिए बीज, खाद, पानी खरीद सकते हैं और खेती के काम को बढ़ा सकते हैं. यह पैसा सीधे हमारे खाते में आता है और हम किसी भी बिचौलिये से बच सकते हैं. 2,000 रुपए की आर्थिक सहायता से किसानों की मदद की जा रही है. किसान ही नहीं कृषि जानकारों ने भी सरकार की इस योजना को सराहा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने किसानों के लिए बहुत अच्छी योजना बनाई है, जिससे किसानों को उनकी जरूरतों के लिए समय पर पैसा मिलता है.  

किसान सम्मान निधि की किस्तों का सीधा किसानों के खाते में ट्रांसफर होना एक बेहतरीन कदम है, क्योंकि इससे बिचौलियों का खात्मा हो गया है और किसानों को उनकी मेहनत का सही मूल्य मिल रहा है. कृषि निदेशक राकेश मौर्या ने कहा कि इस योजना से किसानों की छोटी-छोटी जरूरतें जैसे खाद, बीज, पेस्टिसाइड्स आदि खरीदने में मदद मिलती है. आईएएनएस

Trending news