Online Offier: ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के जरिए कई सामान को सस्ते में खरीदने का मौका भी मिलता है और दिवाली से पहले आने वाली सेल में इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कई बेहतर डील भी हासिल की जा सकती है. ऐसे में आइए जाने हैं कि आईफोन को इन वेबसाइट्स के जरिए कितने में खरीदा जा सकता है.
Trending Photos
iPhone Price in Sale: देश में फेस्टिवल सीजन की धूम मची हुई है और इस सीजन में लोगों को ऑनलाइन सेल के जरिए भी कई फायदे मिल जाते हैं. वहीं लोगों में आईफोन का भी काफी क्रेज है. लोग आईफोन खरीदने के लिए लंबी लाइनों में भी लगते हुए देखे जाते हैं. वहीं अब फेस्टिवल सीजन पर आने वाली ऑनलाइन सेल में आईफोन के कुछ मॉडल्स को काफी सस्ते दाम में खरीद सकते हैं. ऐसे में हम आपको यहां पर आईफोन 14 और आईफोन 12 के बारे में अपडेट देने वाले हैं.
ऑनलाइन सेल
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए 8 अक्टूबर से इस साल की सबसे बड़ी सेल The Big Billion Days Sale 2023 की शुरुआत की जाने वाली है. इस सेल के जरिए फ्लिपकार्ट की ओर से अलग-अलग प्रॉडक्ट पर कई ऑफर दिए जाएंगे. इसमें आईफोन भी शामिल है. ऐसे में फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर आईफोन 14 और 12 की कीमत को लेकर अपडेट भी दिया गया है.
आईफोन 14
फिलहाल आईफोन 14 के 128 जीबी वेरिएंट की एमआरपी 69,900 रुपये है. जिस पर फ्लिपकार्ट की ओर से 7 फीसदी का डिस्काउंट देकर 64,999 रुपये में बेचा जा रहा है. हालांकि सेल में इस आईफोन 14 की कीमत 50000 रुपये से भी कम आने की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में लोगों को आईफोन 14 काफी कम कीमत में मिल सकता है. फ्लिपकार्ट की ओर से अपनी वेबसाइट पर इसका हिंट भी दिया गया है.
आईफोन 12
इसके अलावा आईफोन 12 को लेकर भी अपडेट दिया गया है. लोग आईफोन 12 को सेल में 32,999 रुपये में भी खरीद सकते हैं. फिलहाल आईफोन 12 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 49,900 रुपये है और 1 फीसदी डिस्काउंट के बाद फ्लिपकार्ट पर यह 48,999 रुपये में मिल रहा है. हालांकि फ्लिपकार्ट की सेल में इसे 38,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके बाद 3 हजार रुपये का बैंक ऑफर और 3 हजार रुपये के एक्सचेंज ऑफर के जरिए इसे 32,999 रुपये में भी खरीदा जा सकता है.