Udaipur Vande Bharat: देशभर के अलग-अलग रूट पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत शुरू किये जाने के बाद रेलवे का प्लान अहमदाबाद और उदयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने का है. यह ट्रेन उदयपुर से सुबह 6:10 बजे रवाना होगी.
Trending Photos
Ahmedabad Udaipur Vande Bharat: भारतीय रेलवे की तरफ से जल्द ही नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की जाने वाली है. यह ट्रेन अहमदाबाद को उदयपुर से जोड़ेगी. इस ट्रेन को अहमदाबाद-हिम्मतनगर-उदयपुर रूट के इलेक्ट्रिफिकेशन के सफल होने के बाद शुरू किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि यह जनवरी या फरवरी के अंत तक इसका परिचालन शुरू हो जाएगा. वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ यात्रियों को पारंपरिक विकल्पों की तुलना में तेज और ज्यादा आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा.
हफ्ते में छह दिन होगा ट्रेन का संचालन
बताया जा रहा है कि ट्रेन को हफ्ते में छह दिन चलाया जाएगा. मंगलवार के दिन ट्रेन का संचालन नहीं होगा. ट्रेन उदयपुर से सुबह 6:10 बजे चलेगी और हिम्मतनगर में दो मिनट के स्टॉपेज के बाद अहमदाबाद 10:25 बजे पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन अहमदाबाद से शाम 5:45 बजे चलेगी और रात 10 बजे उदयपुर पहुंचेगी. अहमदाबाद में ट्रेन की यात्रा असारवा रेलवे स्टेशन से शुरू और समाप्त होगी.
एक्सप्रेस में आठ एसी चेयर कार कोच होंगे
आरामदायक सफर के लिये डिजाइन की गई, वंदे भारत एक्सप्रेस में आठ एसी चेयर कार कोच होंगे. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को प्रीमियम अनुभव मिलेगा. अहमदाबाद और उदयपुर के बीच यात्रा का समय करीब चार घंटे का रहेगा. अभी सड़क मार्ग से उदयपुर से अहमदाबाद पहुंचने में पांच घंटे का समय लगता है. ट्रेन शुरू होने के बाद मेवाड़ क्षेत्र के यात्रियों को विशेष रूप से फायदा मिलेगा, क्योंकि ट्रेन से अहमदाबाद के एयरपोर्ट तक पहुंचा जा सकता है.
पर्यटन से जुड़े रोजगार में तेजी आने की उम्मीद
उदयपुर में टूरिज्म और ट्रैवल प्रोफेशनल नई वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर काफी उत्साहित हैं. ट्रेन शुरू होने के बाद इलाके में पर्यटन और तीर्थ यात्रियों से जुड़े काम को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. श्रीनाथजी और एकलिंगजी जैसे मंदिरों में ज्यादा संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. हालांकि, कुछ लोगों का यह भी सुझाव है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन का समय होटल में चेक-इन के समय और मंदिर दर्शन के समय के अनुसार तय किया जाए.