NSSO: भारत में लोग रोज खर्च करते हैं ₹215, अमेरिका, चीन और पाकिस्तान का खर्च के मामले में क्या है हाल ?
Advertisement
trendingNow12129256

NSSO: भारत में लोग रोज खर्च करते हैं ₹215, अमेरिका, चीन और पाकिस्तान का खर्च के मामले में क्या है हाल ?

NSSO Survey: भारत में परिवारों का मासिक उपभोक्ता खर्च बीते एक दशक में दोगुना हो गया है. राष्ट्रीय नमूना सर्वे कार्यालय (NSSO) के आंकड़ों के मुताबिक भारत में मासिक उपभोक्ता खर्च दोगुना हो गया है.

  India Household Spent

India Household Spent: भारत में परिवारों का मासिक उपभोक्ता खर्च बीते एक दशक में दोगुना हो गया है. राष्ट्रीय नमूना सर्वे कार्यालय (NSSO) के आंकड़ों के मुताबिक भारत में मासिक उपभोक्ता खर्च दोगुना हो गया है. देश में परिवारों का प्रति व्यक्ति मासिक घरेलू खर्च 2011-12 की तुलना में 2022-23 में दोगुना से अधिक होकर शहरी क्षेत्रों में  6459 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 1430 रुपये से बढ़कर अनुमानित 3773 रुपये हो गया है.  अगर शहरी आंकड़ों को लेकर ही चले तो यहां लोग रोज 215.30 रुपये खर्च करते हैं. भारत में लोग खाने-पीने से ज्यादा लाइफस्टाइल पर खर्च कर रहे हैं. वहीं अगर भारतीयों के खर्च की तुलना विश्व के बड़ी अर्थव्यवस्था से करें तो वो कुछ इस तरह से हैं.  

अमेरिका में क्या है खर्च करने की कैपिसिटी
अमेरिका की इकोनॉमी इन दिनों मंदी के भंवर में फंसी हुई है. दुनिया की सबसे ताकतवर और बड़ी इकोनॉमी में प्रति व्यक्ति के खर्च करने की क्षमता करीब 3693 डॉलर प्रति माह है. साल 2022 के कंज्यूमर एक्सपेंडीचर सर्वे ( Consumer Expenditure Survey) के मुताबिक अमेरिका में ऐवरेज मंथली पर कैपिटा कंजम्पशन एक्सपेंडिचर 3695 डॉलर है. ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैट्रिक्स अमेरिका में औसत तौर पर एक परिवार 72,967 डॉलर खर्च करता है. अगर आय की तुलना करें तो अमेरिका की प्रति व्यक्ति आय भारत से 31 गुना है ज्यादा है.  अमेरिका की प्रति व्यक्ति इनकम सालाना 80,035 डॉलर है. वहीं भारत की प्रति व्यक्ति आय केवल 2601 डॉलर है. एनएसओ के हालिया आए डाटा के मुताबिक भारत की प्रति व्यक्ति आय 1,72,000 रुपये हो गया है.

चीन में आमदनी-खर्च का हिसाब

अगर चीन की बात करें तो विश्व की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी भी इन दिनों आर्थिक संकटों का सामना कर रही है. अगर चीन की प्रति व्यक्ति वार्षिक घरेलू व्यय (China Annual Household Expenditure per Capita) की बात करें तो ये दिसंबर 2023 में 4,660.367 अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया. जो कि दिसंबर 2022 में  4,515.302 अमेरिकी डॉलर था. 

पाकिस्तान में क्या है खर्च करने की क्षमता 

भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान महंगाई और आंतकवाद में फंसकर बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है. कर्ज का संकट इतना गहरा गया है कि पाकिस्तान की आर्थिक हालात बिगड़ती जा रही है. पाकिस्‍तान की प्रति व्यक्ति आय भी घटकर मात्र  1193.73  डॉलर रह गई है. पाकिस्तान का प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2011 के 1295 डॉलर से घटकर साल 2023 में 1223 डॉलर पर पहुंच गया. पाकिस्तान के प्रति व्यक्ति वार्षिक घरेलू व्यय (China Annual Household Expenditure per Capita) को देखें तो यह गिरकर 525.459 अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया . साल 2016 में यह  594.719 डॉलर था.  

 

 

Trending news