बैठे-बैठे मिलेंगे पैसे, सरकार लाई नई स्कीम, ऐसे करें E-Shram Card के लिए अप्लाई
Advertisement
trendingNow12627648

बैठे-बैठे मिलेंगे पैसे, सरकार लाई नई स्कीम, ऐसे करें E-Shram Card के लिए अप्लाई

E-Shram Card: भारत सरकार की ओर से E-Shram card योजना पेश की गई है. इसके तहत मजदूर वर्ग के लोगों को 59 की उम्र के बाद हर महीने 3,000 रुपये की धनराशि मिलेगी. आप इस तरह से पेंशन का लाभ उठा सकते हैं.  

बैठे-बैठे मिलेंगे पैसे, सरकार लाई नई स्कीम, ऐसे करें E-Shram Card के लिए अप्लाई

E-Shram Card: भारत सरकार ने मजदूर वर्ग के लोगों को पेंशन स्कीम योजना की सौगात दी है. स्कीम के तहत प्रत्येक मजदूर को 60 की उम्र के बाद 3,000 रुपये की पेंशन दी जाएगी. योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को E-Shram योजना के तहत अप्लाई करना होगा. पेंशन का लाभ उठना के लिए लाभार्थी को कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही अपना ऑनलाइन E-Shram card बना सकते हैं. पेंशन के अलावा इसमें कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा. 

ये भी पढ़ें- 1,000 Km की मारक क्षमता, उड़ा सकती है चिथड़े; अमेरिका के दुश्मन देश ने बना ली घातक मिसाइल

 

क्या है  E-Shram card? 
बता दें कि E-Shram card छोटे बिजनेस, मजदूर, मछुआरे हेल्पर, ऑटो चालक और पशुपालक जैसे असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों की पहचान करता है और उन्हें बीमा कवर के साथ हर महीने पेंशन की सुविधा उपलब्ध करवाता है. इसके तहत प्रत्येक श्रमिक को एक यूनिक डिजिटल कार्ड मिलेगा.  E-Shram card के जरिए आपको 59 की उम्र के बाद हर महीने 3,000 तो मिलेंगे ही साथ ही 1,00,000 रुपये की आर्थिक सहायता और 2,00,000 का डेथ इंश्योरेंस भी मिलेगा.  

ये भी पढ़ें- भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी 'कुंभ' की धूम, अनोखे ढंग से भक्तों ने लगाई 'गंगा' में डुबकी

 

किसे मिलेगा फायदा? 
E-Shram card के लिए कोई भा भारतीय श्रमिक अप्लाई कर सकता है. इसके लिए 16-59 वर्ष के बीच कभी भी अप्लाई किया जा सकता है. वहीं इसके लिए श्रमिकों को रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा. खास बात ये है कि इसमें फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, ओला और ऊबर के प्लेटफॉर्म वर्कर्र भी शामिल हैं. इसे बनवाने के लिए आपका आधार कार्ड मोबाईल नंबर से लिंक होना जरूरी है. साथ ही आपके पास वैध बैंक अकाउंट होना चाहिए.  

E-Shram card जनरेट करने का प्रोसेस 

STEP 1: ई-श्रम पोर्टल (https://eshram.gov.in/) पर जाएं. 

STEP 2: होम पेज पर जाकर REGISTER on eShram के ऑप्शन पर क्लिक करें. 

STEP 3: एक नया पेज खुलेगा जिसपर आपको आधार से मोबाइल नंबर लिंक करने और कैप्चा कोड दर्ज करने का ऑप्शन आएगा. 

STEP 4: EPFO और ESIC के एक्टिव मेंबर की जानकारी में YES/NO में जवाब दें. 

STEP 5: इसके बाद OTP वेरिफिकेशन के प्रॉसेस को पूरा करें. 

STEP 6: अब अपना पता और पढ़ाई-लिखाई की जानकारी दें. 

STEP 7: स्किल का नाम, बिजनेस का टाइप और टाइप ऑफ वर्क को सलेक्ट करें. 

STEP 8: बैंक डिटेल्स डालें और self-declaration ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें. 

STEP 9:  अब SUBMIT ऑप्शन पर क्लिक करें. 

STEP 10: मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इसे दर्ज करके VERIFY बटन पर क्लिक करें. 

STEP 11: E-Shram कार्ड जनरेट हो गया है. अब इसे DOWNLOAD किया जा सकता है.

Trending news