EPFO Latest News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) 2024-25 के लिए प्रोविडेंट फंड (PF) जमा राशियों पर ब्याज दर 8% से ऊपर बनाए रख सकता है.
Trending Photos
EPFO: बजट में मिडिल क्लास के लिए इनकम टैक्स में छूट और रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद सैलरीड क्लास के लिए एक और राहत की खबर आ सकती है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) 2024-25 के लिए प्रोविडेंट फंड (PF) जमा राशियों पर ब्याज दर 8% से ऊपर बनाए रख सकता है. सूत्रों के मुताबिक, यह दर पिछले साल के 8.25% के आसपास हो सकती है.
EPFO की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक 28 फरवरी को होगी, जिसमें इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. हालांकि, इसकी आधिकारिक अधिसूचना वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद ही जारी की जाएगी.
इससे पहले EPFO की निवेश समिति और खातों की समीक्षा समिति अगले हफ्ते बैठक कर कमाई और खर्च का आकलन करेंगी. इस समीक्षा के बाद एक ऐसी ब्याज दर तय की जाएगी जिससे भविष्य में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त कोष उपलब्ध रहे.
क्लेम और सेटलमेंट में भी बढ़ोतरी
चालू वित्त वर्ष में EPFO को निवेश पर अच्छा रिटर्न मिला है और सब्सक्राइबर्स की संख्या भी बढ़ी है. हालांकि, इस साल PF क्लेम के सेटलमेंट में भी बड़ा इजाफा देखने को मिला है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, EPFO ने 2024-25 में अब तक 50.8 मिलियन (5.08 करोड़) क्लेम का सेटलमेंट किया है, जिनकी कुल राशि 2.05 लाख करोड़ रुपये है. यह आंकड़ा 2023-24 के 44.5 मिलियन (4.45 करोड़) क्लेम और 1.82 लाख करोड़ रुपये सेटलमेंट की तुलना में अधिक है.
लगातार बढ़ रही है ब्याज दर
पिछले साल EPFO ने प्रोविडेंट फंड पर 8.25% ब्याज देने का ऐलान किया था. जो 2022-23 के 8.15% से अधिक थी. तब EPFO की कुल आय 1,07,000 करोड़ रुपये थी, जबकि 2022-23 में यह 91,151.66 करोड़ रुपये रही.
कब मिलेगा पैसा?
EPFO हर साल अपनी सिफारिश वित्त मंत्रालय को भेजता है, जिसके अनुमोदन के बाद इसे औपचारिक रूप से अधिसूचित किया जाता है. इसके बाद यह ब्याज पीएफ खाताधारकों के खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता है. आमतौर पर यह प्रक्रिया वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में पूरी होती है.
EPFO के तहत 6.5 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स आते हैं, जो इस फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर इस साल भी ब्याज दर 8.25% रहती है, तो यह लाखों नौकरीपेशा लोगों के लिए राहत की खबर होगी.