Bullet Train Update: अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन को चलाने के लिए तेजी से तैयारियां चल रही हैं. सरकार की कोशिश है कि इस रूट पर साल 2026 तक बुलेट ट्रेन को शुरू कर दिया जाए. इस बीच शनिवार सुबह एक निर्माणाधीन स्टेशन पर आग लग गई.
Trending Photos
Bullet Train Project: गुजरात के अहमदाबाद में निर्माणाधीन साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन पर आग लगने की खबर है. एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी. दमकल विभाग के अधिकारी ने इस बारे में पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि मौके पर आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियां भेजी गईं. कुछ ही देर बाद आग पर काबू पा लिया गया. शुरुआत में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया था.
‘शटरिंग’ में वेल्डिंग के दौरान लगी आग
बाद में प्रोजेक्ट के लिये जिम्मेदार एजेंसी नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने बयान जारी कर निर्माण स्थल के एक हिस्से की छत की शटरिंग में आग लगने की जानकारी दी थी. बयान में कहा गया है कि अस्थायी ‘शटरिंग’ काम के दौरान वेल्डिंग के समय निकली चिंगारी को प्रथम दृष्टया आग का संभावित कारण माना जा रहा है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि अस्थायी शटरिंग काम के दौरान वेल्डिंग की चिंगारी से आग लगी होगी.'
अहमदाबाद और साबरमती में कुल 12 स्टेशनों की योजना
एनएचएसआरसीएल (NHSRCL) के अधिकारी घटनास्थल पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. यह स्टेशन 508 किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का हिस्सा है. इस प्रोजेक्ट का 352 किलोमीटर का हिस्सा गुजरात, जबकि 156 किलोमीटर हिस्सा महाराष्ट्र में पड़ता है. परियोजना के तहत मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद/नडियाद, अहमदाबाद और साबरमती में कुल 12 स्टेशनों की योजना है. (खबर अपडेट हो रही है)