Favorite Zodiac Signs of Rahu in Hindi: ज्योतिष शास्त्र में राहु को पापी ग्रह कहा गया है. यदि राहु क्रोधित हो जाएं तो जीवन तबाह कर देते हैं. वहीं राहु की कृपा राजा जैसा जीवन देती है.
Trending Photos
Rahu ki priya rashi: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ग्रह ऐसे हैं जो नाराज हो जाएं तो जीवन बर्बाद कर देते हैं. व्यक्ति को हर जगह नाकामी और बाधाओं का ही सामना करना पड़ता है. उसे कई तरह की शारीरिक, मानसिक, आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ता है. कमजोर या नीच का राहु व्यक्ति को अहंकारी भी बना सकता है और कंगाल भी कर सकता है. खराब राहु व्यक्ति को कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगवाता है, बल्कि जातक को जेल तक पहुंचा सकता है. वहीं राहु शुभ हो तो राजा जैसा जीवन देता है. उसे अपार धन-दौलत और ऊंचा मुकाम देता है. ऐसा जातक खूब पद-प्रतिष्ठा पाता है. जीवन में एक के बाद एक बड़ी कामयाबियां हासिल करता है.
इन लोगों पर मेहरबान रहता है राहु
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु की कुछ प्रिय राशियां हैं. इन राशि वालों पर राहु हमेशा मेहरबान रहते हैं. इन जातकों को राहु कष्ट नहीं देते हैं, बल्कि उन्हें कामयाबी और धन देते हैं. ज्योतिष के अनुसार राहु की 2 प्रिय राशियां हैं. इसके अलावा ऐसे लोगों पर भी राहु मेहरबान रहता है जो घर पर सफाई करने वालों की मदद करते हैं, उन्हें भोजन कराते हैं, सम्मान देते हैं. इसके अलावा हाथी को गन्ना और मछलियों को आटे की गोलियां खिलाने से राहु के कष्टों से राहत मिलती है.
राहु की प्रिय राशियां
राहु की प्रिय राशियां वृश्चिक और सिंह हैं. राहु हमेशा इन दोनों राशि वालों पर का स्नेह बरसाता है और जीवन में तमाम कामयाबियां देता है. आइए जानते हैं कि राहु की प्रिय भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं.
वृश्चिक राशि: राहु की सबसे प्रिय राशि वृश्चिक है. इस राशि के जातकों पर राहु हमेशा मेहरबान रहता है. राहु की कृपा से इस राशि के लोग नौकरी-कारोबार में खूब तरक्की करते हैं. ये जिस भी क्षेत्र में जाएं किस्मत चमका देते हैं. इन जातकों को करियर में अचानक इतनी बड़ी सफलता मिलती है, जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं होता है. इन जातकों के आय के एक से ज्यादा स्त्रोत होते हैं. समाज में अपार शोहरत मिलती है.
सिंह राशि : राहु को सिंह राशि के जातक भी बेहद प्रिय होते हैं. इन जातकों के जीवन में अव्वल तो कोई बड़ी परेशानी आती ही नहीं है और यदि आ जाए तो वे आसानी से उससे बाहर निकल जाते हैं. वे मन से मजबूत होते हैं. अपने जीवन में खूब धन कमाते हैं. उन्हें पैतृक संपत्ति से पैसा मिलता है. अप्रत्याशित पैसा भी मिलता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)