Hero Splendor: भारत में हीरो की बाइक्स का जबरदस्त क्रेज है लेकिन इनमें से भी एक बाइक ऐसी है जिसे खरीदने के लिए साल के 12 महीने ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है.
Trending Photos
Hero Splendor: हीरो स्प्लेंडर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है. इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है. क्या दिल्ली क्या हरियाणा, देश का कोई भी राज्य हो, इस बाइक को खरीदने के लिए हमेशा लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है. दरअसल इसके पीछे बाइक की सॉलिड बिल्ड और जोरदार फ्यूल एफीशिएंसी है. आपको बता दें कि स्प्लेंडर सीरीज में स्प्लेंडर प्लस, सुपर स्प्लेंडर, स्प्लेंडर प्लस XTEC और सुपर स्प्लेंडर XTEC शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा डिमांड Hero Spelendor+ की रहती है. आज हम आपको इसकी खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं.
हीरो स्प्लेंडर प्लस की खासियत
स्प्लेंडर प्लस में इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर कॉल और एसएमएस अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेगमेंट-फर्स्ट फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. इसमें डुअल ट्रिपमीटर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर भी मिलता है. हेडलाइट में एलईडी डीआरएल की सुविधा है.
इसमें 'आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम' मिलता है, जो ट्रैफिक में पांच सेकंड से अधिक समय तक निष्क्रिय रहने पर इंजन को बंद कर देता है. स्प्लेंडर में 97.2cc का एयर-कूल्ड इंजन है जो 8.02PS की अधिकतम पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसे चार-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
कितनी है कीमत
अगर बात करें कीमत की तो SPLENDOR + I3S DRUM BRAKE की कीमत ( 78,426 रुपये) , SPLENDOR + I3S DRUM BRAKE BLACK & ACCENT ( 78,426 रुपये)और SPLENDOR+ I3S MATT AXIS GREY की कीमत ( 79,926 रुपये) एक्स-शोरूम है.