Rolls Royce in Pakistan: Rolls Royce जैसी लग्जरी कार का सपना हर कोई देखता है, लेकिन पाकिस्तान में इसे खरीदना किसी चुनौती से कम नहीं है. Rolls Royce के प्रीमियम डीलर्स और सर्विस सेंटर्स पाकिस्तान में नहीं हैं, जिसकी वजह से इसे खरीदने और मेंटेन करने में काफी मुश्किलें आती हैं.
Trending Photos
Rolls Royce Price in Pakistan: एक तरफ दुनिया की तमाम लग्जरी कार ब्रांड भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री खोलने की कोशिश करती रहती है, वहीं दूसरी तरफ अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आज भी कई ऐसे लग्जरी कार ब्रांड हैं, जिनका एक भी डीलरशीप नहीं है. उनमें से एक है Rolls Royce. Rolls Royce की कार पाकिस्तान में खरीदना बहुत मुश्किल काम है. अगर किसी को Rolls Royce खरीदना भी है, तो उसे कार को दूसरे देश से इंपोर्ट करवाना पड़ता है, जो काफी महंगा सौदा है. भारत में भी Rolls Royce सिर्फ कुछ फेमस लोगों के पास ही हैं, जैसे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और कुछ राजनेता.
क्यों नहीं है Rolls Royce का डीलर पाकिस्तान में?
पाकिस्तान में Rolls Royce की डिमांड ना के बराबर है. इसे खरीदने वाले लोग गिने-चुने ही होते हैं, जिससे कंपनी को वहां डीलरशिप खोलना फायदेमंद नहीं लगता है. इसके अलावा पाकिस्तान में आयात शुल्क और टैक्स 100% से भी अधिक होता है, जिससे कार की कीमत दोगुनी हो जाती है. वहीं Rolls Royce जैसी कारों की नियमित सर्विसिंग और मेंटेनेंस के लिए विशेष ट्रेनिंग वाले इंजीनियर और उपकरण चाहिए होते हैं, जो पाकिस्तान में उपलब्ध नहीं है.
पाकिस्तान में Rolls Royce की कीमत
अगर पाकिस्तान में किसी को Rolls Royce खरीदना है तो उसे दुबई, लंदन या अन्य देशों से कार आयात करना पड़ता है. हालांकि कार का आयात शुल्क कार की कीमत का लगभग 125%-150% होता है. इतना कुछ होने के बाद भी लॉजिस्टिक्स और कस्टम क्लियरेंस का खर्च अलग से लगता है, जिसकी वजह से कार की कीमत नार्मल से तीन गुना हो जाती है. मान लिजिए Rolls Royce की मार्केट प्राइस 7 करोड़ है, तो पाकिस्तान जाते-जाते उस कार की कीमत 15-17 करोड़ हो जाएगी.
Rolls Royce की जगह क्या
पाकिस्तान में लोग Rolls Royce की जगह Mercedes-Benz, BMW और Audi जैसी लग्जरी गाड़ियों से काम चलाते हैं.