Ola at Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के दौरान अब प्रयागराज आए हुए श्रद्धालुओं को ज्यादा चलना नहीं पड़ेगा क्योंकि ओला ने महाकुंभ 2025 के साथ साझेदारी की है जिसके अब श्रद्धालुओं को ग्रीन मोबिलिटी मिल सकती है.
Trending Photos
Ola at Maha Kumbh 2025: Maha Kumbh 2025 में दुनियाभर से श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग रहा है. प्रयागराज में आए हुए श्रद्धालुओं को अब कुंभ क्षेत्र में जाने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. दरअसल महाकुंभ के साथ ओला ने पार्टनरशिप की है जिसके बाद श्रद्धालुओं को अब ग्रीन मोबिलिटी आसानी से ऑफर की जा सकती है वो भी बेहद ही कम खर्च में.
घरेलू राइड-हेलिंग कंपनी ओला ने सोमवार को प्रयागराज में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ 2025 में भाग लेने वाले लाखों तीर्थयात्रियों के लिए मोबिलिटी को बेहतर बनाने के लिए ये कदम उठाया है. ग्रीन मोबिलिटी को महाकुंभ से जोड़कर कंपनी ने एक बेहद जरूरी स्टेप लिया है जिसका फायदा श्रद्धालुओं को मिलेगा क्योंकि अब तक कई सारे लोग गाड़ियों पर काफी पैसा खर्च कर चुके हैं ऐसे में ओला अब अपने इलेक्ट्रिक वाहनों से बजट रेंज में कुंभ क्षेत्र में ग्रीन मोबिलिटी ऑफर करेगा.
ओला इलेक्ट्रिक ने मेला मैदान के भीतर लोगों के लिए 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर तैनात किए हैं. इन वाहनों का लक्ष्य विशाल मण्डली में यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एक सस्ती और टिकाऊ राइड ऑफर करना है.
मनमानी किराया वसूल रहे थे लोग
आपको बता दें कि महाकुंभ 2025 के दौरान कई सारे ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें लोगों से मनमानी किराया वसूला गया है जिससे श्रद्धालुओं को काफी असुविधा हुई है. अब ओला के इस कदम से लोगों को कम खर्च में कुंभ क्षेत्र में घूमने का मौक़ा मिलेगा जिससे अब चलना कम पड़ेगा और पैसे भी कम खर्च करने पड़ेंगे. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से ग्रीन मोबिलिटी ऑफर कर रहा ही जिससे प्रदूषण भी कम होगा और पूरे क्षेत्र में आसानी से एक से दूसरी जगह जाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी यहां तक की भीड़भाड़ भी बेहद ही कम हो जाएगी.