New Tyre Design: गाड़ी मालिकों के लिए काम की खबर, 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे आपकी कार के टायर, होंगे ये फायदे
Advertisement
trendingNow11251512

New Tyre Design: गाड़ी मालिकों के लिए काम की खबर, 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे आपकी कार के टायर, होंगे ये फायदे

New Tyre: 1 अक्टूबर 2022 से आपकी गाड़ी के टायर का डिजाइन बदल जाएगा. फिलहाल नए डिजाइन के टायर लगवाने के लिए लोगों को अगले साल तक का समय दिया जाएगा. 31 मार्च 2023 तक हर वाहन में इसे लगवाना अनिवार्य़ होगा. आइए जानते हैं अब टायर में क्या-क्या बदलाव होगा.

प्रतीकात्मक इमेज

अगर आप वाहन मालिक हैं तो यह खबर आपके काम की है और आपको इसे जरूर पढ़ना चाहिए. दरअसल, 1 अक्टूबर 2022 से आपकी गाड़ी के टायर का डिजाइन बदल जाएगा. भारत सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट (MVA) में कई नियम लागू किए हैं. इसी कड़ी में 1 अक्टूबर से देश में नए डिजाइन के टायर मिलने शुरू होंगे. लोगों को नए टायर लगवाने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा, लेकिन यह मौका 31 मार्च तक ही होगा. 1 अप्रैल 2023 से इन नए डिजाइन के टायरों को हर गाड़ी में लगाना अनिवार्य होगा. ऐसा न करने पर कार्रवाई की जाएगी. आइए आपको विस्तार से बताते हैं क्या है नया नियम.

क्या है मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव

आपने शायद ध्यान न दिया हो लेकिन अभी जब आप बाजार से किसी सामान को खरीदते हैं या सर्विस लेते हैं तो आप उसकी रेटिंग को भी देखते हैं, लेकिन टायर के मामले में अब तक ऐसा नहीं हो रहा था. सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट में कुछ बदलाव करके अब टायरों के लिए भी स्टार रेटिंग को अनिवार्य कर दिया है. नई सुविधा के तहत अब ग्राहक टायर खरीदने से पहले उससे जुड़ी हर जानकारी ले सकेगा.

कितने प्रकार के होते हैं टायर

टायर पर विस्तार से बात करने से पहले ये समझना जरूरी है कि आखिर टायर कितने प्रकार के होते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक, टायर 3 प्रकार के होते हैं. पहला होता है C1 और यह पैसेंजर कार के लिए होते हैं. दूसरा प्रकार होता है C2 जो छोटी कमर्शियल गाड़ियों में यूज होता है. टायर की तीसरी कैटिगरी है C3, जिनका यूज हैवी कमर्शियल गाड़ियों में किया जाता है.

डिजाइन बदलने के पीछे मकसद

सरकार ने टायर को लेकर जो बदलाव किए हैं उसके तहत अब टायर के लिए तीन मानक तय हुए हैं. ये तीन मानक हैं रोलिंग रेजिस्टेंस, वेट ग्रिप और रोलिंग साउंड एमिशंस. टायर कंपनियों को अभ इसका पालन करते हुए ही BIS के मानकों के आधार पर टायर बनाना होगा. नई व्यवस्था से बने टायर पहले की तुलना में ज्यादा सेफ होंगे.

इन्हें भी जरूर समझें

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि अब टायर का निर्माण 3 मानकों को ध्यान में रखकर करना होगा. ऐसे में लोगों के लिए इन मानकों को भी समझना जरूरी है.

  1. रोलिंग रेजिस्टेंस- रोलिंग रेजिस्टेंस का मतलब है वह ऊर्जा जो कार को या वाहन को खींचने या पुल करने के लिए लगती है. अगर रेजिस्टेंस कम है तो टायर को ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है.
  2. वेट ग्रिप- बारिश के मौसम में आप देखते होंगे कि गीली सड़क पर टायर फिलने लगते हैं. इससे कई बार हादसा भी होता है. ऐसे में अब वेट ग्रिप पर ज्यादा फोकस किया गया है. वेट ग्रिप टायर की सतह और रेस ट्रैक के बीच का फ्रिक्शन है. नए डिजाइन में इसको बेहतर बनाया जाएगा.
  3. रोलिंग साउंड एमिशंस- अगर टायर थोड़ा पुराना है तो आप गौर करेंगे तो गाड़ी चलने के दौरान टायर से आवाज सुनाई देती है. इससे काफी शोर होता है. सरकार ने टायर कंपनियों को नए डिजाइन में इस पर भी काम करने को कहा है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news