Maruti की दो कारों ने पलट दिया पूरा गेम! धुआंधार बिक्री से सब हैरान, कीमत 6 लाख से कम
Advertisement
trendingNow11647579

Maruti की दो कारों ने पलट दिया पूरा गेम! धुआंधार बिक्री से सब हैरान, कीमत 6 लाख से कम

Best Selling Cars: टॉप 10 कारों की लिस्ट में कई उलटफेर देखने को मिले हैं. कई बार टॉप सेलिंग रही मारुति बलेनो और मारुति ऑल्टो इस बार पिछड़ गई हैं. लेकिन मारुति सुजुकी की दो कारों ने कमाल की बिक्री दर्ज की है.

Maruti की दो कारों ने पलट दिया पूरा गेम! धुआंधार बिक्री से सब हैरान, कीमत 6 लाख से कम

Maruti Suzuki Car Sales: मार्च महीना अधिकतर कार कंपनियों के लिए शानदार रहा है. वित्त वर्ष 2023 के आखिरी महीने में कंपनियों ने जमकर कारों की बिक्री की हैं. मारुति सुजुकी नंबर वन पायदान पर बनी हुई है. टॉप 10 कारों की लिस्ट में 7 कारें अकेले मारुति सुजुकी की रही हैं. लिस्ट में हालांकि कई उलटफेर देखने को मिले हैं. कई बार टॉप सेलिंग रही मारुति बलेनो और मारुति ऑल्टो इस बार पिछड़ गई हैं. लेकिन मारुति सुजुकी की दो कारों ने कमाल की बिक्री दर्ज की है. इनमें से एक कार ओवरऑल लिस्ट में पहले और एक तीसरे पायदान पर रही है. 

1. सबसे ज्यादा बिकी 6 लाख की कार
मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) मार्च में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. बीते महीने इसकी 17,559 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि पिछले साल इसी अवधि में स्विफ्ट की 13,623 यूनिट्स बिकी थी. इस तरह मारुति स्विफ्ट ने 28.89 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है.

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.03 लाख रुपये तक जाती है. यह पेट्रोल के साथ सीएनजी पावरट्रेन में भी आती है. मार्च में 17,305 यूनिट्स की बिक्री के साथ वैगनआर दूसरे स्थान पर है. 

मारुति स्विफ्ट एक पेट्रोल इंजन और दो ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ नौ वेरिएंट में उपलब्ध है. स्विफ्ट में 1.2 लीटर डुअल जेट डुअल वीवीटी इंजन दिया गया है. यह 89bhp और 113Nm का टार्क पैदा करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं. 

2. Brezza ने भी दिखाया जलवा
लिस्ट में तीसरे नंबर पर 16,227 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति ब्रेजा है. खास बात है कि यह एक बार फिर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. पिछले साल मार्च में इसकी 12,439 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इस तरह मारुति ब्रेजा ने कुल 30.45% की ईयरली ग्रोथ दर्ज की है. ब्रेजा के मुकाबले नेक्सॉन दूसरी और क्रेटा तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है.

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा LXi, VXi, ZXi, और ZXi (O) समेत कुल 4 वेरिएंट में उपलब्ध है. मारुति ब्रेज़ा की कीमत 8.27 लाख रुपये से शुरू होकर 14.13 लाख रुपये तक जाती है. Maruti Suzuki Brezza में 1.5-लीटर K12C पेट्रोल इंजन है जो 103bhp और 138Nm का टार्क पैदा करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

 

Trending news