कार में AC चलाने से कितना कम होता है माइलेज, ऑन करने से पहले जान लीजिए सच्चाई
Advertisement
trendingNow12367437

कार में AC चलाने से कितना कम होता है माइलेज, ऑन करने से पहले जान लीजिए सच्चाई

Car Mileage: एसी को चलाने के लिए इंजन को ज्यादा काम करना पड़ता है. जब इंजन पर ज्यादा लोड बढ़ता है तो इससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है. कार में एसी चलाने से माइलेज पर जरूर असर पड़ता है, लेकिन कितना असर पड़ेगा यह कई कारकों पर निर्भर करता है. 

कार में AC चलाने से कितना कम होता है माइलेज, ऑन करने से पहले जान लीजिए सच्चाई

Car AC Tips: कार में AC चलाना आम बात है. ज्यादातर लोग गर्मी से बचने के लिए कार में एसी का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. एसी ठंडी हवा फेंकता है और थोड़ी ही देर कार को अंदर से ठंडा कर देता है. इससे लोगों को गर्मी और पसीने से परेशान नहीं होना पड़ता. कार में एसी चलाने के लिए आपको कुछ कीमत भी चुकानी होती है. कार में एसी चलाने पर इसका सीधा असर माइलेज पर पड़ता है. एसी को चलाने के लिए इंजन को ज्यादा काम करना पड़ता है. जब इंजन पर ज्यादा लोड बढ़ता है तो इससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है. कार में एसी चलाने से माइलेज पर जरूर असर पड़ता है, लेकिन कितना असर पड़ेगा यह कई कारकों पर निर्भर करता है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. 

कार का मॉडल और इंजन - अलग-अलग कारों में अलग-अलग तरह के इंजन होते हैं और एसी सिस्टम भी अलग-अलग होते हैं. इसलिए, एक कार में एसी चलाने से जितना माइलेज कम होगा, दूसरी कार में उतना ही कम नहीं होगा. खासकर पुरानी कारों में नई कारों के मुकाबले एसी चलाने पर माइलेज पर ज्यादा असर पड़ेगा. 

बाहरी तापमान - अगर बाहर का तापमान बहुत ज्यादा है, तो एसी को ज्यादा काम करना पड़ेगा और माइलेज पर इसका ज्यादा असर पड़ेगा.

खिड़कियां खोलना - अगर आप बार-बार खिड़कियां खोलते हैं तो एसी को कार को ठंडा करने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. इससे भी माइलेज पर ज्यादा असर पड़ता है. 

एसी का इस्तेमाल - अगर आप एसी को बहुत कम तापमान पर सेट करते हैं या बार-बार एसी ऑन और ऑफ करते हैं, तो भी माइलेज पर ज्यादा असर पड़ सकता है.

शहरों में गाड़ी चलाना - एसी चलाने से माइलेज पर कितना असर पड़ेगा यह इस बात पर भी निर्भर करता है आप गाड़ी कहां चला रहे हैं. शहरों में गाड़ी चलाने पर ट्रैफिक पर बार-बार रुकना पड़ता है. इंजन को ज्यादा काम करना पड़ता है और माइलेज पर ज्याद असर पड़ता है. 

यह भी पढें - Car से उमस को धक्के मारकर बाहर निकाल देगा ये डिवाइस, लगाते ही मिलेगा शिमला वाला मजा

 

AC चलाने से बचने के तरीके

खिड़कियां खोलें - अगर बाहर का तापमान ज्यादा गर्म नहीं है, तो आप खिड़कियां खोलकर कार को ठंडा रख सकते हैं.
एसी को कम तापमान पर सेट न करें - एसी को बहुत कम तापमान पर सेट करने से माइलेज पर ज्यादा असर पड़ता है.
एसी को बार-बार ऑन और ऑफ न करें - एसी को बार-बार ऑन और ऑफ करने से भी माइलेज कम हो सकता है.
कार की नियमित सर्विसिंग करवाएं - कार की नियमित सर्विसिंग करवाने से आपकी कार का इंजन अच्छी तरह से काम करेगा और माइलेज भी बढ़ेगा. 

यह भी पढें - भट्ठी की तरह तपने लगता है Bike का Engine तो हो सकती है ये खराबी, नजरअंदाज किया तो लग जाएगी चपत

 

Trending news