Auto Expo 2025: EV के सामने दिखा गोबर गैस से चलने वाली कार का जलवा, ऑटो एक्सपो में युवाओं का खींचा ध्यान!
Advertisement
trendingNow12612980

Auto Expo 2025: EV के सामने दिखा गोबर गैस से चलने वाली कार का जलवा, ऑटो एक्सपो में युवाओं का खींचा ध्यान!

CBG Cars in Auto Expo: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेट्रोल, डीजल, ईवी, सोलर के साथ-साथ गोबर गैस से चलने वाली कारों का जलवा देखने को मिला. गोबर गैस से चलने वाली कार को देखने के लिए लोगों की भीड़ ऑटो एक्सपो में पहुंची. जानें क्या खास है इस सीबीजी से चलने वाली गाड़ियों में. 

Auto Expo 2025: EV के सामने दिखा गोबर गैस से चलने वाली कार का जलवा, ऑटो एक्सपो में युवाओं का खींचा ध्यान!

CBG Cars in Auto Expo: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का बेहतरीन तरीके से समापन हो गया है. कल इस एक्सपो का आखिरी दिन था. इस दौरान तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने बेस्ट वर्जन को लोगों के सामने पेश करके उनका ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करती नजर आई. इस एक्सपो के लिए लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिला. लोग भारी संख्या में इस ऑटो एक्सपो को देखने पहुंचे थे. 

लग्जरी गाड़ियों से टक्कर
एक तरफ जहां इस एक्सपो में दुनिया की तमाम महंगी-महंगी गाड़ियों का कलेक्शन देखने को मिला, वहीं स्वदेशी कंपनियां ने भी अपने प्रोडक्ट्स से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. ऐसी ही एक कंपनी ने पराली और गोबर गैस से चलने वाली कार बनाकर एक्सपो में आए लोगों को अपनी तरफ देखने पर मजबूर किया. ये कार कंप्रेस्ड बायो गैस से चलती है, जो बाकी कारों से ज्यादा माइलेज भी दे रही है. इस सीबीजी को तैयार करने के लिए पराली और गोबर का इस्तेमाल किया गया है. 

सीएनजी से होगी टक्कर
कंपनी का कहना है कि वह पर्यावरण को बचाने के लिए इस तरह के ऑप्शन को तैयार कर रही है. इससे पहले भारत में पर्यावरण को बचाने के लिए सीएनजी, ईवी, एथेनॉल जैसे विकल्पों को गाड़ियों में इस्तेमाल किया जा चुका है, लेकिन ये पराली और गोबर गैस से चलने वाली कार लोगों के लिए एक नया ऑप्शन लेकर आई है. ऑटो एक्सपो में इस कार को लोगों का काफी ज्यादा अटेंशन मिल रहा है. 

कंप्रेस्ड बायो गैस के फायदे
कंपनी का दावा है कि कंप्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी) से चलने पर यह कार बाकी कारों की तुलना में माइलेज भी ज्यादा देगी. कंपनी के प्रबंधक ने मीडिया को बताया कि "सीबीजी भी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की तरह इस्तेमाल किया जाने वाला ईंधन है. इसे तैयार करने के लिए गाय के गोबर, पराली और सीवेज कचरे का इस्तेमाल किया जाता है. इसको तैयार करने में बाकी ईंधन से कम खर्चा होता है, जिसकी वजह से ये मार्केट में सस्ता भी मिलता है." कंपनी का दावा है कि आने वाले वक्त में इस सीबीजी से चलने वाली गाड़ियों की तादाद सड़कों पर ज्यादा देखने को मिलेगी. 

 

Trending news