Car Sales April 2023: अप्रैल में मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki Wagonr) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. जबकि मार्च महीने में पहले पायदान पर रही मारुति स्विफ्ट इस बार खिसककर दूसरे नंबर पर आ गई है. इसके अलावा बेस्ट सेलिंग एसयूवी में भी उलटफेर देखने को मिला है.
Trending Photos
Best Selling SUV in India: वित्त वर्ष 2023-24 का पहला महीना अधिकतर कार कंपनियों के लिए शानदार रहा है. अप्रैल महीने में हुई कार बिक्री के आंकड़े हमारे सामने आ चुके हैं. देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से 6 गाड़ियां मारुति सुजुकी की रही हैं जबकि हुंडई और टाटा मोटर्स की 2-2 कारें शामिल हुई. अप्रैल में मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki Wagonr) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. जबकि मार्च महीने में पहले पायदान पर रही मारुति स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)) इस बार खिसककर दूसरे नंबर पर आ गई है. इसके अलावा बेस्ट सेलिंग एसयूवी में भी उलटफेर देखने को मिला है.
Best Selling SUV
अप्रैल महीने में एक बार फिर टाटा नेक्सॉन ने बाजी मार ली है. 15,002 यूनिट्स की बिक्री के साथ यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही. ओवरऑल कार बिक्री में यह चौथे नंबर पर थी. टाटा नेक्सॉन ने हुंडई क्रेटा और मारुति ब्रेजा को पछाड़ दिया.
लिस्ट में दूसरे पायदान पर हुंडई क्रेटा रही है जिसकी अप्रैल महीने में 14186 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसी तरह मार्च महीने में बेस्ट सेलिंग रहने वाली मारुति ब्रेजा उसका खिसककर तीसरे नंबर पर आ गई और इसकी 11,836 यूनिट्स बिकी हैं.
Tata Nexon की खासियत
टाटा नेक्सॉन की कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू होती है और 13 लाख रुपये तक जाती है. Tata Nexon में 1 डीजल इंजन और 1 पेट्रोल इंजन मिलता है. डीजल इंजन 1497 cc है जबकि पेट्रोल इंजन 1199 cc है. यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर Nexon का माइलेज है 24.07 kmpl और Nexon का ग्राउंड क्लीयरेंस 209 है. Nexon एक 5 सीटर 3 सिलेंडर कार है और इसकी लंबाई 3993, चौड़ाई 1811 और व्हीलबेस 2498 है.
अप्रैल में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV
Tata Nexon - 15,002 यूनिट्स
Hyundai Creta - 14,186 यूनिट्स
Maruti Suzuki Brezza - 11,836 यूनिट्स
Tata Punch - 10,934 यूनिट्स
Hyundai Venue - 10,342 यूनिट्स