Vastu shastra: घर में अगर आप सफाई का स्तर मेंटेन रखते हैं तो वास्तु दोष में कमी आएगी. वास्तु के अनुसार भी यदि घर के कोने कोने की सफाई की जाएगी तो घर में सकारात्मक ऊर्जा आएगी और नकारात्मक ऊर्जा बाहर जाएगी. चलिए जानते हैं घर से वास्तु दोष को दूर करने के उपाय.
Trending Photos
Vastu tips for negative energy: कामकाज से लौटने के बाद यदि आप घर में आते ही निढ़ाल यानी ऊर्जाहीन महसूस करते हैं और घर में मन नहीं लगता है तो समझ लीजिए कि आपके घर में वास्तुदोष है. वास्तुदोष कोई ऐसा दोष नहीं है जिसे दूर नहीं किया जा सकता है, कुछ साधारण से उपायों को अपनाकर आप भी इन दोषों को दूर कर सकते हैं.
साफ-सफाई करना
वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर की वस्तुओं को व्यवस्थित कर साफ-सफाई पर ध्यान देना होगा, घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश तभी होगा जब आपके घर में गंदगी न हो. अभी कुछ समय पहले दीपावली के त्यौहार में तो आपने अपने घर को अच्छी तरह से साफ सुथरा किया ही था, अब ध्यान यह रखना है कि घर की सुन्दरता वैसी ही बनी रहे. सफाई का स्तर मेंटेन रखते हैं तो वास्तु दोष में कमी आएगी. वास्तु के अनुसार भी यदि घर के कोने कोने की सफाई की जाएगी तो घर में सकारात्मक ऊर्जा आएगी और नकारात्मक ऊर्जा बाहर जाएगी.
सामान को व्यवस्थित रखना
वास्तु की दृष्टि से घर में बहुत ज्यादा सामान रखना शुभ नहीं माना जाता है. घर जितना व्यवस्थित होता है, सकारात्मक ऊर्जा उतनी ही अधिक आती है, इसलिए घर के जरूरी सामानों को व्यवस्थित रखना चाहिए. मां लक्ष्मी साफ सुथरे घर में ही प्रवेश कर अपना स्थायी वास बना लें तो इससे घर में रहने वालों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और धन की वृद्धि भी होती रहेगी.
वंदनवार लगाना
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का प्रवेश द्वार ही घर में सकारात्मक ऊर्जा लेकर आता है, शनिवार के दिन घर के मुख्य द्वार पर सफाई का अतिरिक्त ध्यान देना चाहिए. घर के मुख्य द्वार पर वंदनवार लगाना शुभ होता है, वह आम के पत्ते के बने हो या फिर आर्टिफिशियल. संध्या के समय घर के मुख्य द्वार को रोशनी रखें. इन बातों का ध्यान रखने से घर का वास्तु दोष दूर हो जाएगा.
कबाड़ को निकाल देना
शनिवार के दिन घर से कबाड़ व अनुपयोगी चीजों को निकाल देना चाहिए इससे उस घर में रहने वालों को लक्ष्मी माता की कृपा प्राप्त होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)