Begusarai Burqa dance:: बिहार के बेगूसराय में सरस्वती पूजा के स्टेज पर बुर्का पहनकर दो लड़कों ने मुस्लिम लड़कियों को बदनाम करने के मकसद से भोजपुरी के अश्लील गानों पर डांस किया.. मुस्लिम समाज के ऐतराज और शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपी लड़कों को हिरासत में लिया है.
Trending Photos
Begusarai Burqa dance: बिहार में बसंत पंचमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम, अकीदत और एहतराम से मनाया जाता है. इस मौके पर माता सरस्वती की मूर्ती की पूजा- अर्चना की जाती है. स्कूलों, कॉलेजों और तालीमों इदारों में इस आयोजन में सभी धर्म के बच्चे हिस्सा लेते हैं. गाँव- मोहल्ले के निजी सरस्वती पूजा आयोजन में भी पूरे समाज की भागीदारी दिखती है, लेकिन इस बार बसंत पंचमी में माता सरस्वती की मूर्ती के सामने जो कुछ हुआ, उसकी कल्पना नहीं की गई थी.. बिहार के अमन पसंद और सहिष्णु समाज का सिर शर्म से झुक गया है..
दरअसल, बिहार के बेगूसराय में सरस्वती पूजा के दिन सरस्वती माता की मूर्ती के स्टेज पर कुछ लड़कों ने नकाब पहनकर भोजपुरी के अश्लील गानों पर डांस किया.. इस डांस का विडियो बनाया गया और उसे ये कहकर वायरल किया गया कि मुस्लिम लड़कियां बुर्का पहनकर बसंत पंचमी के दिन अश्लील भोजपुरी गानों पर डांस कर रही है..ऐसा पूरे मुस्लिम समाज की नकाब पहनने वाली लड़कियों को टारगेट कर उन्हें बदनाम करने के मकसद से किया गया. ये विडियो 4 फरवरी का बताया जा रहा है.
इस विडियो के वायरल होने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने ऐतराज जताया और पुलिस में इसकी शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने दावा किया है कि बुर्का पहनकर डांस करने वाले दो आरोपी लड़कों को हिरासत में ले लिए गया है. इस घटना के बाद मुस्लिम समाज के लोग काफी नाराज़ और आक्रोश में हैं. उनका कहना है कि बेगुसराय में हाल के दिनों में मुसलमानों को लेकर हेट क्राइम में काफी इजाफा हुआ है. दक्षिण पंथी हिंदूवादी संघठनों के लोग मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इसपर स्थानीय प्रशासन का रवैया भी काफी ढीला होता है.
गौरतलब है कि ये वो ही बेगूसराय है, जहाँ से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भाजपा के सांसद हैं. वो रोज़ मुसलमानों पर कोई न कोई नफरती बयान ज़रूर देते हैं. इसमें उनकी विशेषज्ञता है. अपने सांसद का असर अब उनके इलाके के लोगों पर भी पड़ता नज़र आ रहा है.
इस विडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग प्रोग्राम में जितने भी लोग शामिल है, सभी पर FIR कर कारवाई की मांग कर रहे हैं. इसे बेगूसराय और बिहार का माहौल खराब करने की साजिश बता रहे हैं.
सरस्वती पूजा के दौरान बुर्का पहनकर अश्लील गानों पर डांस किया गया और इसके लिए युवकों ने मुस्लिम लड़कियों की वेशभूषा का इस्तेमाल किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया। pic.twitter.com/ru6TCP7Yfr
— The Muslim (@TheMuslim786) February 5, 2025