कश्मीर में टार्गेट किलिंग: आतंकवादियों ने अनंतनाग में 2 मजदूरों पर की फायरिंग, एक की हालत नाजुक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1438727

कश्मीर में टार्गेट किलिंग: आतंकवादियों ने अनंतनाग में 2 मजदूरों पर की फायरिंग, एक की हालत नाजुक

Target Killing in Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में पिछले महीने टार्गेट किलिंग के कई वाकिए सामने आए हैं. इसी कड़ी में जिला अनंतनाग में आतंकवादियों ने 2 गैर-कश्मीरी मजदूरों को निशाना बनाया है.

कश्मीर में टार्गेट किलिंग: आतंकवादियों ने अनंतनाग में 2 मजदूरों पर की फायरिंग, एक की हालत नाजुक

Target Killing in Jammu and Kashmir: जम्मू व कश्मीर में टार्गेट किलिंग का सिलसिला जारी है. जिला अनंतनाग में आतंकवादियों ने दो गैर-कश्मीरी मजदूरों पर हमला किया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करया गया है. इनमें से एक की हालत नाजूक है. जम्मू व कश्मीर में आतंकवादियों को रोकने के लिए सिक्योरिटी फोर्सेज ने ऑपरेशन आउट चलाया हुआ है. आतंकी इससे बैखला गए हैं.

मामला दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के राख-मोमिन इलाके में शनिवार को पेश आया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, "अनंतनाग के राख-मोमिन इलाके में आतंकवादियों ने दो गैर-कश्मीरी मजदूरों पर गोलीबारी की और घायल कर दिया. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इलाके की घेराबंदी की गई." हमले के बाद पुलिस पार्टियां मौके पर पहुंच गई हैं और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया.

कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में टार्गेट किलिंग के मामले बढ़े हैं. यहां टार्गेट किलिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं.

यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: 16 ऐसी सीटें, जिनपर 2017 में बहुत कम फर्क से तय हुई थी हार जीत

इस साल 12 मई को बडगाम जिले में आतंकवादियों ने इंकम टैक्स डिपार्टमेंट के एक अफसर को गोली मार दी थी. कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट् को आतंकियों ने तहसील में घुस कर गोली मारी थी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

31 मई को कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने टार्गेट किलिंग के तहत हाई स्कूल में पढ़ाने वाली महिला टीचर रजनीबाला को गोली मार कर हलाक कर दिया था. 

जून में आतंकवादियों ने कुलगाम में एक बैंक मैनेजर को निशाना बनाया. हमले में विजय कुमार की मौत हो गई.

3 नवंबर को जिला अनंतनाग में आतंवादियों ने मजदूरों को निशाना बनाया. मारे गए माजदूरों में से एक का ताल्लुक बिहार से था तो दूसरे का नेपाल से.

Live TV:

Trending news