18 साल में 25 बार घर से भाग चुकी है बीवी; त्रस्त पति ने SSP से कहा, मुझे मेरी बीवी से बचाएं
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2577552

18 साल में 25 बार घर से भाग चुकी है बीवी; त्रस्त पति ने SSP से कहा, मुझे मेरी बीवी से बचाएं

Bareilly News: बरेली के रहने वाले अफसर अली ने अपनी पत्नी की हरकतों से तंग आकर पुलिस से मदद मांगी है. यह बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अतुल सुभाष की याद दिलाता है, जिसने अपनी पत्नी से तंग आकर मौत को गले लगा लिया था.

18 साल में 25 बार घर से भाग चुकी है बीवी; त्रस्त पति ने SSP से कहा, मुझे मेरी बीवी से बचाएं

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां, एक शौहर अपनी बीवी की हरकतों से तंग आ गया है और पुलिस ने मदद मांगी है. दरअसल, बरेली के रहने वाले अफसर अली की शादी 18 साल पहले हुई थी. 18 साल की वैवाहिक जीवन में 25 बार बीवी घर छोड़कर जा चुकी है. इतना ही नहीं, बीवी ने हर बार शौहर के खिलाफ झूठा मुकदमा भी दर्ज करा चुकी है. बीवी की इन हरकतों से शौहर की जिंदगी बर्बाद हो गई है.

क्या है पूरा मामला
बरेली के रहने वाले अफसर अली के मुताबिक, उनकी शादी साल 2006 में रूबी खान से हुई थी. शुरुआती कुछ साल तो सब ठीक रहा, लेकिन धीरे-धीरे उसकी बीवी छोटी-छोटी बातों पर विवाद करने लगी. पिछले 18 साल में वह 25 बार घर छोड़कर मायके जा चुकी है और हर बार झूठे इल्जाम लगाकर थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाती रही है. 

हर महीने कई बार काटना पड़ता है कोर्ट का चक्कर- पीड़ित
शौहर ने अपनी बीवी पर गंभीर इल्जाम लगाते हुए बताया है कि उसकी बीवी उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न और खर्चे की मांग का केस दर्ज करा रखा है. इसके वजह से उसे बार-बार दिल्ली से बरेली कोर्ट आना पड़ रहा है. अफसर ने कहा कि मैं दिल्ली में टैक्सी चलाकर जो भी कमाता हूं, वह कोर्ट-कचहरी के चक्कर में खर्च हो जाता है. मेरी बीवी मुझे मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान कर रही है.

अफसर ने SSP से लगाई गुहार
अफसर अली के तीन बच्चे अरमान, अलीना और अनमता हैं. अफसर अली ने बताया कि उसकी बीवी ने कोर्ट के आदेश पर अलीना को अपने कब्जे में ले लिया था, लेकिन अक्टूबर 2023 में अलीना ने नोएडा से अपने पिता को फोन करके बताया कि उसकी मां ने उसे घर से निकाल दिया है. अफसर का कहना है कि उसकी पत्नी हर बार नई मुसीबत खड़ी करती है और झूठे मुकदमे दर्ज कराकर कोर्ट के चक्कर लगाने पर मजबूर करती है. उसने एसएसपी अनुराग आर्य से बीवी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है.

अतुल सुभाष की याद दिलाती है अफसर की कहानी
गौरतलब है कि ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर से आया था. यहां भी पति ने पत्नी से तंग आकर मौत को गले लगा लिया. दरअसल, बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अतुल सुभाष की मुलाकात मैट्रिमोनियल के जरिए जौनपुर की निकिता से हुई थी. जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और पत्नी ने पति से अलग होकर कई झूठे केस दर्ज करा दिए. जिसके चलते अतुल सुभाष को बार-बार कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़े. पत्नी की इन हरकतों से तंग आकर पति ने मौत को गले लगा लिया.

Trending news