AMU के स्टूडेंट शाकिर ने हॉस्टल में मौत को लगाया गले, जांच में जुटी UP पुलिस
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2655586

AMU के स्टूडेंट शाकिर ने हॉस्टल में मौत को लगाया गले, जांच में जुटी UP पुलिस

AMU Student Commits Suicide: देश में हर दिन बच्चे आत्महत्या कर रहे हैं. इस बीच अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एक छात्र ने आत्महत्या की है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया.

AMU के स्टूडेंट शाकिर ने हॉस्टल में मौत को लगाया गले, जांच में जुटी UP पुलिस

AMU Student Commits Suicide: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां आज सुबह करीब 9:35 बजे मुमताज हॉस्टल में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. यह जानकारी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने दी. प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम ने बताया कि हॉस्टल में एक छात्र ने दूसरे छात्र के आत्महत्या करने की सूचना दी. इसके तुरंत बाद हमने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस
प्रॉक्टर ने बताया कि घटना के फौरन बाद पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई की और शव को मोर्चरी भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने शाकिर के भाई से संपर्क कर उसे सूचना दे दी है और परिजनों को पूरी जानकारी दे दी गई है.

उत्तर प्रदेश के इस जिले का रहने वाला था शाकिर
प्रॉक्टर ने बताया कि आत्महत्या करने वाले छात्र की पहचान मोहम्मद शाकिर के रूप में हुई है, जो एमए (धर्मशास्त्र) फस्ट ईयर का स्टूडेंट था. यूनिवर्सिटी में मौजूद फाइलों की जांच करने पर पुष्टि हुई कि शाकिर पुत्र जाहिद अली उत्तर प्रदेश के खीरी कस्बा गांव का निवासी था. 

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने क्या कहा?
वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और छात्रों से किसी भी मानसिक तनाव की स्थिति में काउंसलिंग की मदद लेने की अपील की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी
गौरतलब है कि देश में हर दिन बच्चे आत्महत्या कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 में 13,089 छात्रों ने आत्महत्या की. वहीं, साल 2022 में 13,044 छात्रों ने आत्महत्या की. आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी एक गंभीर मामला है.

Trending news