Yemen Gas Station Explosion: हूती विद्रोहियों द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विस्फोट शनिवार को बायदा प्रांत के जहेर जिले में हुआ. इसमें कम से कम 67 लोग जख्मी हुए हैं.
Trending Photos
Yemen Gas Station Explosion: मध्य यमन में एक गैस स्टेशन पर हुए विस्फोट की वजह से भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने आज यानी 12 जनवरी 2025 को यह जानकारी दी. हूती विद्रोहियों द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विस्फोट शनिवार को बायदा प्रांत के जहेर जिले में हुआ.
कितने लोग हुए जख्मी
बयान के मुताबिक, कम से कम 67 दूसरे लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें से 40 की हालत गंभीर है. मंत्रालय ने कहा कि बचाव दल लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं. विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. ऑनलाइन प्रसारित फुटेज में भीषण आग दिखाई दे रही है. आग के कारण वाहन जलकर राख हो गए और आसमान में धुएं का गुबार उठता नजर आया.
मिडिल ईस्ट में तनाव
यह विस्फोट ऐसे समय हुआ है जब मिडिल ईस्ट में काफी तनाव है और इजराइल तथा हूती संगठन के बीच हिंसा जारी है. गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से हूती इसराइल पर हमला कर रहे हैं और इसराइल लाल सागर में इसराइली जहाजों को निशाना बना रहा है. इस बीच दोनों के बीच तनाव इस हद तक बढ़ गया है कि दोनों एक दूसरे पर सीधे हमला कर रहे हैं.
विस्फोट में इजरायल का हाथ?
हूतियों ने इजरायल पर हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला किया, जिसके जवाब में इजरायल ने हूती संगठनों द्वारा संचालित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सना पर हमला किया. इस हमले के जवाब में हूतियों ने इजरायल पर एक के बाद एक कई बड़े हमले किए, जिसके कारण इजरायल की राजधानी तेल अवीव के कई हवाई अड्डे नष्ट हो गए और रनवे बर्बाद हो गए. अभी भी इजरायल और हूतियों के बीच हिंसा का दौर शुरू है. इस बात से स्पष्ट रूप से इंकार नहीं किया जा सकता कि यह विस्फोट इजराइल द्वारा किया गया था या नहीं...