India Bangladesh News: शेख हसीना भारत में रह रही हैं. बांग्लादेश की सरकार ने उन्हें देश में वापस भेजने के लिए भारत सरकार से कहा है. ऐसे में कांग्रेस नेता ने कहा है कि शेख हसीना जब तक यहां रहना चाहें उन्हें यहां रहने देना चाहिए.
Trending Photos
India Bangladesh News: भारत के पड़ोसी मुस्लिम देश बांग्लादेश में हिंसा के बाद से ही यहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में हैं. जब बांग्लादेश में हिंसा हुई, इसके बाद शेख हसीना ने भारत का रुख किया. हाल ही में भारत ने उनके वीजा को विस्तार दिया है. इस बीच कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने शेख हसीना के भारत में रहने को लेकर वकालत की है. उन्होंने कहा है कि शेख हसीना को ये इजाजत देनी चाहिए कि वह जब तक चाहे भारत में रहें.
बांग्लादेश से होती रहे बातचीत
कांग्रेस नेता अय्यर के मुताबिक भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने बांग्लादेश का दौरा किया और वहां के अफसरों से बात की. उन्होंने कहा कि यह बातचीत होती रहनी चाहिए. उन्होंने इस बात की वकालत की कि बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के साथ मंत्री स्तर के साथ बातचीत होते रहनी चाहिए.
जब तक चाहें शेख हसीना रहें
शेख हसीना के बांग्लादेश में प्रत्यर्पण के बारे में कहा कि "मुझे ये उम्मीद है कि हम कभी भी इस पर असहमत नहीं होंगे कि शेख हसीना ने हमारे लिए बहुत अच्छा काम किया है. मुझे खुशी है कि उन्हें शरण दी गई. मुझे लगता है कि हमें उन्हें अब तक मेहमान बनाकर रखना चाहिए जब तक वह चाहें. चाहे उनका पूरा जीवन क्यों न हो."
यह भी पढ़ें: शेख हसीना की सरकार में जबरन गायब किए गए 3500 लोग; इतने लोग अब तक नहीं लौटेz
इसलिए भारत आई थीं हसीना
ख्याल रहे कि बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर हिसा हुई. इसी दौरान 5 अगस्त को शेख हसीना ने भारत का रुख किया. कांग्रेस नेता अय्यर ने कहा कि यह सच है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं. लेकिन ये हमले शेख हसीना के सपोर्ट में हो रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि "हिंदुओं पर हमले की बात एकदम सही है, लेकिन ज्यादातर राजनीतिक मतभेदों के समाधान के तौर पर बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जाता है."
पाकिस्तान से हो बात
मणिशंकर अय्यर ने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि "पाकिस्तान हम भारतीयों जैसे ही हैं, केवल विभाजन का हादसा ही उन्हें एक अलग देश बना दिया है." उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "हम सर्जिकल स्ट्राइक करने की हिम्मत रखते हैं, लेकिन सरकार उनके साथ बातचीत करने की हिम्मत नहीं रखती है."