बॉलीवुड एक्टर साहिल खान की विदेशी पत्नी ने अपनाया इस्लाम धर्म, वीडियो डालकर किया लोगों को सरप्राइज!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2597984

बॉलीवुड एक्टर साहिल खान की विदेशी पत्नी ने अपनाया इस्लाम धर्म, वीडियो डालकर किया लोगों को सरप्राइज!

Sahil Khan Wife: साल 2000 में अपनी कॉमेडी से सभी का दिल जीतने वाले एक्टर साहिल खान (Sahil Khan) काफी वक्त से बॉलीवुड से दूर हैं. उन्हें लोगों ने 'स्टाइल' और 'एक्सक्यूज मी' जैसी कॉमेडी फिल्मों में एक्टिंग करते देखा है. साहिल खान ने कुछ वक्त पहले 21 साल की अपनी गर्लफ्रैंड से दूसरी शादी कर थी, जिन्होंने अब इ्स्लाम धर्म अपना लिया है. 

बॉलीवुड एक्टर साहिल खान की विदेशी पत्नी ने अपनाया इस्लाम धर्म, वीडियो डालकर किया लोगों को सरप्राइज!

Sahil Khan Wife Converted to Islam: आप में से ज्यादातर लोगों ने शरमन जोशी और साहिल खान की फिल्म 'स्टाइल' और 'एक्सक्यूज मी' देखी होगी. ये फिल्म साल 2000 के दौर में काफी फेमस हुई थी. इन फिल्मों की वजह से एक्टर साहिल खान (Sahil Khan) को काफी शोहरत भी मिली, लेकिन वक्त के साथ-साथ वह फिल्मी दुनिया से दूर होते चले गए और अपने बिजनेस पर ज्यादा ध्यान देने लगे. फिलहाल साहिल खान बॉलीवुड से काफी दूर हैं. और विदेश में अपनी लाइफ इंजॉय कर रहे हैं. साहिल खान ने हाल ही में अपनी 21 साल की गर्लफ्रैंड मिलेना एलेक्जेंड्रा (Milena Alexandra) से दूसरी शादी की, जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर अपने फैंस को सरप्राइज दिया. 

सोशल मीडिया पर दी जानकारी 
साहिल खान ने शादी की सरप्राइज के साथ-साथ आज एक और सरप्राइज अपने फैंस को दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने इस्लाम धर्म अपना लिया है. इस बारे में जानकारी देते हुए साहिल खान ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा है कि "मुझे यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि मेरी पत्नी मिलेना एलेक्जेंड्रा ने इस्लाम धर्म अपनाने का फैसला किया है. इस खूबसूरत सफर के लिए अल्हम्दुलिल्लाह! अल्लाह हमें माफ़ करे और हमारी दुआएँ कबूल करे आमीन"

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sahil Khan (@sahilkhan)

41 साल की उम्र में भी हैं काफी फिट
साहिल खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वह दुबई और कतर में अपने जिम और प्रोटीन पॉउडर के बिजनेस को काफी बेहतर तरीके से बढ़ा रहे हैं. वह आए दिन अपने प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग भी करते नजर आते हैं. साहिल खान कई विदेशी मॉडल्स के साथ फोटोशूट भी करवाते हैं, जो उनके सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएगा, साहिल खान 41 साल की उम्र में भी खुद को काफी फिट और एक्टिव रखते हैं. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sahil Khan (@sahilkhan)

2003 में हुई थी पहली शादी
साहिल खान ने साल 2003 में निगार खान नाम की महिला से शादी की थी, उस वक्त वह अपने फिल्मी करियर पर ध्यान दे रहे थे, जिसकी वजह से उनके और उनकी पत्नी के बीच कुछ मतभेद हुआ और साल 2005 में साहिल खान और निगार खान के बीच तलाक हो गया. इसके बाद साहिल खान ने करीब 20 साल तक शादी नहीं की, लेकिन साल 2024 के अंत में साहिल खान ने मिलेना एलेक्जेंड्रा को अपनी पत्नी का दर्जा दे दिया और उनसे शादी कर ली. 

 

Trending news