Sudan Civil War: सूडान में साल 2023 के अप्रैल महीने से गृह युद्ध जारी है. इस हिंसा में अब तक 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.
Trending Photos
Sudan Civil War: सूडान की संक्रमणकालीन संप्रभु परिषद के अध्यक्ष अब्देल फत्ताह अल-बुरहान ने 26 जनवरी को कहा कि सूडानी सेना की अर्धसैनिक बलों, विशेष रूप से रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के खिलाफ चल रही लड़ाई अब खत्म होने वाली है. उन्होंने यह भी कहा कि विद्रोह को समाप्त कर दिया जाएगा.
अल-बुरहान ने यह टिप्पणी सूडान की राजधानी खार्तूम में स्थित सूडानी सशस्त्र बलों (एसएएफ) के जनरल कमांड मुख्यालय का दौरा करते हुए की, जिसे हाल ही में आरएसएफ द्वारा 21 महीने तक घेरे में रखा गया था और अब वह मुक्त हो चुका है.
सूडान में खत्म हो जाएगा विद्रोह
अल-बुरहान ने सैनिकों की भीड़ से कहा, "लड़ाई खत्म होने वाली है और विद्रोह को खत्म कर दिया जाएगा. सूडानी लोगों से हमारा वादा है कि हम इन अपराधियों से तब तक लड़ेंगे जब तक हम उन्हें हरा नहीं देते." उन्होंने यह भी कहा, "हमारे सशस्त्र बल सक्षम हैं, और वे पराजित नहीं होंगे. उनका इतिहास खुद बोलता है."
सूडान में साल 2023 में शरू हुआ था गृह युद्ध
इससे पहले शुक्रवार को सूडानी सेना ने ऐलान किया था कि उसने अपने जनरल कमांड मुख्यालय की घेराबंदी को तोड़ दिया है, जो अप्रैल 2023 में युद्ध शुरू होने के बाद से चली आ रही थी. यह मुख्यालय खार्तूम के केंद्र में स्थित है और इसमें सेना मुख्यालय, नौसेना कमान, वायु सेना मुख्यालय, सैन्य खुफिया और रक्षा मंत्रालय जैसी महत्वपूर्ण इमारतें शामिल हैं.
सूडान हिंसा में 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
अंतरराष्ट्रीय संगठनों के मुताबिक, अप्रैल 2023 से सूडान में एसएएफ और आरएसएफ के बीच संघर्ष जारी है, जिसमें अब तक कम से कम 28,000 लोगों की जान जा चुकी है और 15 मिलियन से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं, चाहे वे सूडान के अंदर हों या बाहर. गौरतलब है कि 26 जनवरी को सूडान में एक हॉस्पिटल पर ड्रोन हमला हुआ था, जिसमें कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 40 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे. इस हमले में सबसे ज्यादा बच्चे और महिलाएं प्रभावित हुई थी.