Gaza Ceasefire Agreement: इजराइल ने कहा कि उसे समझौते के शुरुआती चरण में रिहा किए जाने वाले सभी बंधकों के बारे में हमास से एक स्टेट्स लिस्ट मिली है. बयान में पुष्टि की गई, 'इन समझौतों के तहत, इजरायल कल सुबह से गाजावासियों को उत्तरी पट्टी में जाने की अनुमति देगा.'
Trending Photos
Gaza Ceasefire Agreement: इजरायल और हमास के साथ सीजफायर और बंधक समझौते पर विवाद सुलझ गया है. हमास इस हफ्ते दो बैचों में 6 बंधकों को रिहा करेगा. वहीं यहूदी राष्ट्र ने सोमवार सुबह से नेत्जारिम कॉरिडोर के जरिए सैकड़ों हज़ारों विस्थापित गाजावासियों को अपने घर लौटने की इजाजत दे दी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा पट्टी में हमास के आंतरिक मंत्रालय ने तस्दीक की है कि रविवार रात इजरायल के साथ वार्ता में सफलता मिलने के बाद विस्थापित फिलिस्तीनियों ने उत्तरी गाजा में लौटना शुरू कर दिया है. अधिकारी ने कहा, "विस्थापित फिलिस्तीनियों का नेत्ज़ारिम चेकपॉइंट के पश्चिमी भाग से गाजा शहर और गाजा पट्टी के उत्तरी भाग की ओर अल-रशीद रोड के साथ मार्ग शुरू हो गया है."
हमास करेगा 6 बंधकों को रिहा
हमास ने ऐलान किया कि वह इस सप्ताह 6 बंधकों को रिहा करेगा, जिनमें अर्बेल येहुद भी शामिल है. इजरायल ने येहुद की रिहाई के मुद्दे पर ही गाजा में फिलिस्तीनियों की वापसी रोक दी थी. इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के मुताबिक, "पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में गहन वार्ता के बाद, हमास ने अपने कदम पीछे खींच लिए और वह इस गुरुवार को बंधकों को रिहा करने का एक अतिरिक्त चरण पूरा करेगा."
जानें इजरायली बंधकों को कब किया जाएगा रिहा
बयान में स्पष्ट किया गया है कि नागरिक अर्बेल येहुद, सैनिक अगम बर्गर और एक दूसरे बंधक को गुरुवार को रिहा किया जाएगा, जबकि तीन अन्य बंधकों को शनिवार को रिहा किया जाएगा. इसके अलावा, इजराइल ने कहा कि उसे समझौते के शुरुआती चरण में रिहा किए जाने वाले सभी बंधकों के बारे में हमास से एक स्टेट्स लिस्ट मिली है. बयान में पुष्टि की गई, 'इन समझौतों के तहत, इजरायल कल सुबह से गाजावासियों को उत्तरी पट्टी में जाने की अनुमति देगा.'
हिंसा में एक की मौत
इससे पहले इजरायल ने हजारों विस्थापित फिलिस्तीनियों के अपने घर लौटने से रोक दिया था. शनिवार रात से बढ़ी संख्या में गाजावासी सड़कों पर उतर आए और गाजा जाने का इंतजार कर रहे हैं. घर जाने की कोशिश में कर रहे एक फिलिस्तीनी युवक इजरायली बलों ने गोली मार कर हत्या कर दी जबकि कुछ अन्य लोग घायल हो गए थे. यह पूरा विवाद दरअसल इजरायली नागरिक अर्बेल येहुद की रिहाई को लेकर पैदा हुआ. शनिवार को जब दूसरी बार कैदियों की अदला बदला हुई तो लगा कि घटनाक्रम युद्धविराम समझौते की शर्तों के मुताबिक ही घट रहा है लेकिन अचानक इजरायल की एक घोषणा ने सबकुछ बदल दिया.