Pakistani Deport: 12 देशों ने 131 पाकिस्तानियों को क्यों निकाला? सऊदी फेहरिस्त में पहला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2646980

Pakistani Deport: 12 देशों ने 131 पाकिस्तानियों को क्यों निकाला? सऊदी फेहरिस्त में पहला

Pakistani Deport: 12 देशों ने कुल 131 पाकिस्तानियों को देश के बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस फेहरिस्त में सऊदी अरब पहले नंबर पर है. जिसने 74 पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर किया है.

Pakistani Deport: 12 देशों ने 131 पाकिस्तानियों को क्यों निकाला? सऊदी फेहरिस्त में पहला

Pakistani Deport: द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार से अब तक 131 पाकिस्तानी नागरिकों को अलग-अलग कानूनी उल्लंघनों की वजह से 12 अलग-अलग देशों से निष्कासित किया गया है, जिनमें नशीली दवाओं से संबंधित अपराध, अवैध प्रवेश और रोजगार नियमों का पालन न करना शामिल है.

कई देशों ने पाकिस्तानियों को बाहर निकाला

कई देशों ऑथोरिटीज ने स्थानीय कानूनों के उल्लंघन का हवाला देते हुए इन लोगों को निर्वासित किया है, औक कुछ लोगों के आने पर ही उन्हें देश के बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पाकिस्तानियों को निकाले में सऊदी अरब इस टॉप पर है, जिसने सबसे ज्यादा पाकिस्तानी नागरिकों को डिपोर्ट किया है.

किस देश ने कितने लोगों को किया डिपोर्ट

इमिग्रेशन सोर्स के मुाबिक, सऊदी अरब ने सऊदी अरब ने 74 पाकिस्तानी नागरिकों को नशीली दवाओं की तस्करी में कथित संलिप्तता और बिना किसी पूर्व सूचना के नौकरी छोड़कर रोजगार समझौतों का उल्लंघन करने के आरोप में वापस भेजा हैं. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भी कई पाकिस्तानी नागरिकों को निर्वासित किया, उन पर अवैध प्रवेश, चोरी और नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों के आरोप लगाए हैं.

एयरपोर्ट से ही घर वापसी

एक मामले में, एक व्यक्ति को एंट्री ऑन अराइवल से वंचित कर दिया गया और तुरंत पाकिस्तान वापस भेज दिया गया, जबकि एक दूसरे शख्स को आत्महत्या की कोशिश करने के आरोपों के बाद संयुक्त अरब अमीरात से निर्वासित कर दिया गया.

और किन देशों ने निकाला पाकिस्तानियों को बाहर?

इन दो प्रमुख निर्वासित देशों के अलावा, ओमान, कंबोडिया, बहरीन, अजरबैजान, इराक और मैक्सिको ने भी कई पाकिस्तानियों को निकाला है. इसके अलावा, एक अलग घटना में, ह्यूमन ट्रैफिरिंग के संदिग्ध दो व्यक्तियों को मॉरिटानिया और सेनेगल से भी निर्वासित किया गया है. 

पाकिस्तान लौटने पर कई लोगों के खिलाफ एक्शन हुआ है, 16 लोगों को आगे की जांच के लिए फेडरल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) को सौंप दिया गया है. वहीं इस बीच, छह लोगों को उनके मामलों की अतिरिक्त जांच के लिए लरकाना, कलात, गुजरांवाला, साहीवाल और रावलपिंडी में कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंपा है. कतर, तुर्की और सऊदी अरब में काम करने से काली लिस्ट में डाले गए कुछ लोगों को भी विमान में चढ़ने से रोक दिया गया.

Trending news