Lebanon Protest: लेबनान में इजराइल के एक बयान के बाद लिए गए फैसले की वजह से लोग सड़कों पर उतर गए. इस दौरान भीड़ ने पीसमेकर सेना के कमांडर पर भी हमला कर दिया.
Trending Photos
Lebanon Protest: लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के डिप्टी कमांडर शुक्रवार को लेबनान में घायल हो गए. दरअसल प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया. जिसमें कई सैनिक भी शामिल थे. यूनिफिल ने अपने बयान में इस बात की जानकारी दी है.
संगठन ने कहा,"हम शांति सैनिकों पर इस अपमानजनक हमले से स्तब्ध हैं, जो कठिन समय के दौरान दक्षिण लेबनान में सुरक्षा और स्थिरता बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं." इस दौरान लेबनान की आर्मी ने बीच में इंटरफेयर किया और प्रदर्शनकारियों को अलग किया.
सेना ने एक बयान में कहा कि उन्होंने कार्यवाहक कमांडर मेजर जनरल हसन ओडेह ने यूएनआईएफआईएल से संपर्क किया है और वादा किया है कि वे अपने सदस्यों पर हमला करने वाले नागरिकों को गिरफ्तार करने और उन्हें न्याय के दायरे में लाने के लिए काम करेंगे.”
लेबनानी अधिकारियों के जरिए गुरुवार को ईरान से बेरूत के लिए उड़ान भरने वाले एक यात्री विमान की इजाजत रद्द करने के फैसले के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने राजधानी में हवाई अड्डे और दूसरी सड़कों को जाम कर दियाथा, जिससे दर्जनों लेबनानी यात्री फंस गए थे.
ईरानी विमान पर प्रतिबंध लगाने का फैसला इजरायली सेना के जरिए एक बयान जारी करने के बाद आया, जिसमें दावा किया गया था कि ईरान नागरिक उड़ानों के जरिए से आतंकवादी ग्रुप हिजबुल्लाह को नकदी की तस्करी कर रहा है.
लेबनान की नागरिक उड्डयन एजेंसी ने गुरुवार को कहा कि अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की वजह से कुछ उड़ानों को अस्थायी तौर पर 18 फरवरी तक पुनर्निर्धारित किया गया है. यह वही दिन है जब इजरायल और हिजबुल्लाह के लिए अपने सीजफायर समझौते को पूरी तरह से लागू करने की समय सीमा है, जिसमें दक्षिणी लेबनान से इजरायली बलों की पूरी तरह से वापसी भी शामिल है.