Waqf Amendment Bill: समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा है कि अगर संसद में वक्फ विधेयक पास होता है तो वह इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह खास बिरादरी के खिलाफ है.
Trending Photos
Waqf Amendment Bill: समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने वक्श संशोधन बिल का विरोध किया है. उनके मुताबिक यह खास बिरादरी के खिलाफ है. न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बर्क ने कहा कि "जब ये बिल लाया गया तो हमारी पार्टी ने इसका जमकर विरोध किया क्योंकि यह एक खास बिरादरी के खिलाफ है और हमारे ऊपर जबरदस्ती लागू किया जा रहा है."
एकतरफा है JPC की रिपोर्ट
बर्क ने संसदीय समिति की तरफ से तैयार रिपोर्ट पर कहा कि "जब ये JPC के पास भेजा गया तो हमें इंसाफ की उम्मीद थी, लेकिन इस पर एकतरफा रिपोर्ट बनाई गई और पेश की गई." उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर संसद में दोबारा ये बिल लाया जाएगा तो पार्टी दोबारा इसकी मुखालफत करेगी. बर्क ने कहा कि "अगर ये पेश किया गया तो हम दोबारा इसकी मुखालफत करेंगे. हम भाजपा की सभी सहयोगियों से अपील करते है कि अगर आप मुसलमानों से वोट लेकर यहां तक पहुंचे हैं तो इसकी मुखालफत करें, वरना आप लोगों को लोगों की मुखालफत झेलनी पड़ेगी."
यह भी पढ़ें: वक्फ पर ओवैसी ने कही आखिरी बात; कहा- यह इबादत की तरह, इसे आप छीन नहीं सकते
विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे बर्क
उनके मुताबिक अगर ये बिल पास होता है तो वह कानून का सहारा लेंगे. उन्होंने कहा कि "अगर बिल पास होता है, तो हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और हमें यकीन है कि हमें इंसाफ मिलेगा."
जंगदंबिका पाल ने दिया ओवैसी को जवाब
JPC के चेयरमैन जगदंबिका पाल ने वक्फ संशोधन बिल पर असदुद्दीन ओवैसी की आपत्तियों पर कहा कि जब बिल पास होगा तो यह गरीब मुसलमानों, पसमांदा और विधवाओं को फायदा देगा. पाल ने कहा कि "जब आर्टिकल 370 के बारे में बात हुई थी, तो महबूबा ने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी. जिस तरह से तीन तलाक बिल से फायदा हुआ, उसी तरह से वक्फ बिल से लोगों को फायदा होगा."
क्या बोले थे ओवैसी?
ख्याल रहे कि सोमवार को ओवैसी ने कहा था कि "हम सरकार को आगाह कर रहे हैं और चेतावनी दे रहे हैं कि अगर आपने मौजूद हालत में वक्फ विधेयक को पास किया तो यह आर्टिकल 25, 26 और 14 उल्लंघन होगा, इससे समाज में अस्थिरता आएगी. यह पूरी मुस्लिम बिरादरी की तरफ से नकार दिया गया है. कोई भी वक्फ जायदाद नहीं बचेगी, कुछ भी नहीं बचेगा."