वक्फ पर ओवैसी ने कही आखिरी बात; कहा- यह इबादत की तरह, इसे आप छीन नहीं सकते
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2630455

वक्फ पर ओवैसी ने कही आखिरी बात; कहा- यह इबादत की तरह, इसे आप छीन नहीं सकते

Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में कहा कि इस तरह वक्फ विधेयक पास करने से समाज में अस्थिरता पैदा होगी. वक्फ हमारे लिए इबादत की तरह है. आप इसे हमसे छीन नहीं सकते हैं.

वक्फ पर ओवैसी ने कही आखिरी बात; कहा- यह इबादत की तरह, इसे आप छीन नहीं सकते

Asaduddin Owaisi: ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल-मुस्लिमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि वक्फ अमेंडमेंट बिल अभी जिस हालत में है उससे वह समाज में अस्थिरता पैदा करेगा, क्योंकि मुसलमान बिरादरी ने इसे नकार दिया है. ओवैसी ने राष्ट्रपति खिताब में हिस्सा में हिस्सा लेते हुए कहा कि वक्फ विधेयक को पूरी मुस्लिम बिरादरी ने नकार दिया है और अगर ये लागू होता है तो यह भारत को 1980 के बाद और 1990 के दशक में ले जाएगा.

ओवैसी ने कहा नहीं बचेगी वक्फ जायदाद
ओवैसी ने कहा कि "हम सरकार को आगाह कर रहे हैं और चेतावनी दे रहे हैं कि अगर आपने मौजूद हालत में वक्फ विधेयक को पास किया तो यह आर्टिकल 25, 26 और 14 उल्लंघन होगा, इससे समाज में अस्थिरता आएगी. यह पूरी मुस्लिम बिरादरी की तरफ से नकार दिया गया है. कोई भी वक्फ जायदाद नहीं बचेगी, कुछ भी नहीं बचेगा." 

यह भी पढ़ें: 'वन नेशन-वन इलेक्शन' प्रस्ताव पर क्यों भड़क गए असदुद्दीन ओवैसी, कही ये बड़ी बात

हम मस्जिद का एक इंच भी नहीं खोएंगे
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि "आप भारत को 'विकसित भारत' बनाना चाहते हैं, हम 'विकसित भारत चाहते हैं.'" आप भारत को 1980 के दशक के बाद और 1990 के पहले के दशक में ले जाना चाहते हैं, ये आपकी जिम्मेदारी होगी. क्योंकि, एक मुसलमान होने के नाते, हम अपनी मस्जिद का एक इंच भी नहीं खोएंगे... हम दरगाह का एक इंच भी नहीं खोएंगे. हम इसे नहीं स्वीकार करंगे. उन्होंने कहा.

आप छीन नहीं सकते
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि "हम अब यहां नहीं आएंगे और कूटनीतिक बात नहीं करेंगे. यह वह जगह है जहां हमें ईमानदारी से खड़े होना है और बोलना है, क्योंकि हमारी बिरादरी यही चाहती है और हम एक भारती हैं. यह हमारी जायदाद है किसी की दी हुई नहीं है. इसे आप हमसे छीन नहीं सकते हैं. वक्फ हमारे लिए इबादत की तरह है."

TAGS

Trending news