Muslims in Mahakumbh: बरेली के मौलाना रजवी बरेलवी के कुंभ को लेकर सुर बदल गए हैं. उन्होंने प्रयागराज के मुसलमानों से अपील की है कि महाकुंभ के श्रद्धालु जिस गली से निकलें उनका फूलों से स्वागत करें.
Trending Photos
Muslims in Mahakumbh: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के महाकुंभ को लेकर दिए बयान पर तेवर नरम पड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि जिस भी मुस्लिम मोहल्ले से महाकुंभ के श्रद्धालु गुजरते हैं, उनका पुष्पवर्षा (फूलों की बारिश) से स्वागत करें. मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने शुक्रवार को कहा कि वह महाकुंभ मेले में आए हुए तमाम साधु-संतों और श्रद्धालुओं को मुबारकबाद देते हैं. उनकी ख्वाहिश है कि महाकुंभ का मेला अमन और शांति के साथ अच्छे अंदाज में हो.
भाईचारे का मजहब है इस्लाम
मौलाना रजवी बरेलवी ने कहा कि इस्लाम रवादारी और भाईचारे का मजहब है. पैगम्बर-ए-इस्लाम ने प्यार और मोहब्बत की तालीम दी है. इस वजह से वह प्रयागराज के तमाम मुसलमानों से अपील करते हैं कि जिन मुस्लिम मोहल्लों और मुस्लिम गांव से श्रद्धालु गुजरें, उन पर फूलों की बारिश कर स्वागत करें, ताकि एकता और प्यार का पैगाम जाए. मौलाना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महाकुंभ में अच्छी व्यवस्था के लिए शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने महाकुंभ के इंतजाम को शानदार बताया है. उन्होंने कहा कि करोड़ों लोगों के लिए इंतजाम करना मामूली बात नहीं है. मुख्यमंत्री योगी ने जो भी वक्फ बोर्ड को लेकर कहा है, उसका मैं सपोर्ट करता हूं.
यह भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड की 54 बीघा जमीन पर महाकुंभ, बरेली के इस मौलाना के दावे से मचा हड़कंप!
वक्फ की जमीन खुर्द-बुर्द
मौलाना रजवी बरेलवी ने कहा कि वक्फ से जुड़ा अफसोसजनक पहलू यह है कि वक्फ बोर्ड पर काबिज लोगों ने वक्फ की करोड़ों की संपत्तियों को भूमाफिया के साथ मिलकर खुर्द-बुर्द कर दिया. हमारे बुजुर्गों ने जमीन-जायदाद इसी वजह से वक्फ को दी थी कि गरीब, कमजोर, लाचार मुसलमानों की मदद की जाए, जनकल्याण के काम हों. यह सब न होकर वक्फ बोर्ड के लोगों ने भू माफिया से मिलकर गरीब मुसलमानों का सपना चूर कर दिया. अगर इसका इस्तेमाल गरीब बच्चों की तालीम और बच्चियों को आगे बढ़ाने में किया जाता तो भारत में एक भी मुस्लिम भीख मांगता नजर नहीं आता.
वक्फ की जमीन पर महाकुंभ
आपको बता दें कि मौलाना रजवी बरेलवी ने ही हाल ही में कहा था कि जिस जमीन पर महाकुंभ हो रहा है. उसमें 55 एकड़ जमीन वक्फ की है. उनके इस बयान पर हिंदू संगठनों की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आई थी. बीते रोज इस मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा था कि "कोई भी इसे वक्फ की लैंड बोल दे तो बस यही कहना है कि ये वक्फ बोर्ड भू माफियाओं का बोर्ड है. इस तरह की दुष्प्रवृत्ति पर रोक लगनी चाहिए और हम रोक लगाएंगे भी."