US Fire: अमेरिकी आग में धू-धू कर जली मस्जिद; इमाम ने रमजान के लिए बनाया नया प्लान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2596354

US Fire: अमेरिकी आग में धू-धू कर जली मस्जिद; इमाम ने रमजान के लिए बनाया नया प्लान

America Mosque: अमेरिका के राज्य कैलिफोर्निया में भयानक आग लगी है. इस आग में एक मस्जिद जल गई है. मस्जिद जलने से इमाम आहत हैं. उन्होंने मस्जिद को दोबारा बनाने के लिए पैसे जमा किए हैं. अगला रमजान इसी में होगा.

US Fire: अमेरिकी आग में धू-धू कर जली मस्जिद; इमाम ने रमजान के लिए बनाया नया प्लान

America Mosque: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में जबरदस्त आग लगी है. पहले ये आग 10 एकड़ में लगी थी, लेकिन अब इसका इलाका बढ़कर 17,200 एकड़ हो गया है. इसे बुझाने के लिए अमेरिकी प्रशासन की तरफ से कई इंतेजाम किए जा रहे हैं. आग इतनी भयानक है कि इसकी जद में घर और मस्जिद भी आ रहे हैं. आग की वजह से एक मस्जिद और आधा दर्जन प्रोटेस्टेंट चर्चों को भी जल गए हैं. 

अमेरिका में मस्जिद में लगी आग
कैलिफोर्निया के पासाडेना और अल्ताडेना में कई पूजा स्थल जल गए हैं, इसमें एक मस्जिद, 'मस्जिद अल-तक्वा' भी शामिल है. मस्जिद के जलने से यहां के लोग परेशान हैं. मस्जिद के इमाम जुनैद आसी के मुताबिक मस्जिद के बोर्ड के एक सदस्य का घर आग में जल गया. इसके अलावा मस्जिद के आस-पास रहने वाले 10 लोगों के घर जल गए.

पेशेवरों और नौजवानों के लिए आकर्षण का केंद्र
आसी ने मस्जिद के बारे में कहा, "बहुत से परिवार इसे अपना दूसरा घर कहते हैं." इसकी शुरुआत एक अफ्रीकी अमेरिकी पूजा स्थल के रूप में हुई थी. पिछले 20 सालों में मस्जिद में कई युवा परिवारों के साथ-साथ पेशेवर और कॉलेज के छात्र भी यहां आए. रमजान के दौरान रोज़ा खोलने के वक्त इसका पिछवाड़ा सामुदायिक उत्सव का स्थान बन गया था. यहां बच्चे कई चित्र बनाते और कला गतिविधियां करते थे. आसी ने कहा, "यह हमारे लिए अपनेपन की एक भावना थी."

यह भी पढ़ें: क्या फिलिस्तीन में नरसंहार के प्रकोप से US में लगी भयानक आग; मुसलमान बता रहे अल्लाह का अजाब !

मस्जिद जलने की खबर
रेडलैंड्स यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर समर घनौम 1990 के दशक से अपने परिवार के साथ मस्जिद में दुआ करती रही हैं. घनौम की बेटी ने मस्जिद के जलने की खबर दी है. शुक्रवार को घनौम ने कहा, "जब उसने फोन करके कहा, 'मां, मस्जिद जल गई है,' और वह रो रही थी, तो मेरा दिल टूट गया." दिन में पहले, वह दोपहर की प्रार्थना के लिए दूसरी मस्जिद गई थी, जहां पर लोगों ने 'अल्लात अल-इस्तिस्का' की दुआ की, जो कि बारिश के लिए एक प्रार्थना है.

मस्जिद के लिए इक्ट्ठा हुआ चंदा
मस्जिद को दोबारा बनाने के लिए मसु्लिम समुदाय ने दोबारा पैसे इकट्ठा कर रहे हैं. शुक्रवार रात तक दान की राशि $100,000 (तकरीबन 8 करोड़ रुपये) इकट्ठा हो गए. शुक्रवार की नमाज के लिए इमाम आसी ने पड़ोसी मस्जिदों की एक लिस्ट शेयर की है. बताया जाता है कि रमजान तक मस्जिद बना ली जाएगी ताकि यहां पर लोग जमा हो सकें.

Trending news