Jammu And Kashmir News: श्रीनगर की MBBS डॉक्टर अबिरल ने अपने प्यार को पाने के लिए खुद से 1300 कीमी कार ड्राइव कर यूपी पहुंची और रायबरेली के रहने वाले फेसबुक फ्रेंड डॉक्टर फैजान अहमद से शादी की. आइए जानते हैं पूरी खबर..
Trending Photos
Srinagar News: सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती और उसके बाद शादी की खबर देशभर के अलग-अलग हिस्सों आती रहती हैं. इसी तरह का ताजा मामला अब जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से आया है. यहां की एक शादीशुदा महिला ने उत्तर प्रदेश में अपने फेसबुक फ्रेंड से शादी करने के लिए अपने पति को ही छोड़ दिया. इसके लिए उसे 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ी, अलग-अलग मीडिया आउटलेट्स में छपी रिपोर्ट्स में ऐसा बताया गया है.
दरअसल, श्रीनगर की MBBS डॉक्टर अबिरल ने 2017 में पंजाब के मोहाली में आर्य समाज मंदिर में विनोद कुमार से शादी की थी. हालांकि, पिछले कुछ सालों में उनके रिश्ते में खटास बढ़ती गई. इस बीच, अबिरल ने फेसबुक के जरिए उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले डॉ. फैजान अहमद से दोस्ती की. उनकी ऑनलाइन दोस्ती गहरी होती गई और देखते ही देखते दोनों ने एक दूसरे अपना दिल दे दिया.
इसी तरह से दोनों के बीच कई महीनों तक फोन के जरिए बात होती रही और एक दिन दोनों ने मिलने का मन बना लिया.फिर क्या था, अबिरल ने फैजान से मिलने के लिए वक्त मांगा. दिसंबर 2024 में फैजान के दिए वक्त पर अबिरल ने सहासिक कदम उठाते हुए श्रीनगर से रायबरेली तक कार ड्राइव की और फैजान से मिले. अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी पहली मुलाकात ही शादी में बदल गई और दोनों पारंपरिक रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी में बंध गए.
विनोद ने दर्ज कराई शिकायत
वहीं, इस घटना से हैरान विनोद कुमार ने रायबरेली के डीह थाने में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और फैजान पर अपनी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले जाने का इल्जाम लगाया. उन्होंने डॉक्टर फैजान पर आरोप लगाया कि अबिरल ने उसके जाने के बाद 5 लाख रुपये का सोना, 2 लाख रुपये नकद और एक मोबाइल फोन ले लिया.
पुलिस ने क्या कहा?
डीह थाने के SHO शिवकांत पांडे ने कहा, "महिला ने अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई है." उन्होंने साप किया कि जांच चल रही है और निष्कर्षों के बुनियाद पर उचित कार्रवाई की जाएगी. यह फौरन पता नहीं चल पाया कि उसने कुमार के साथ अपने रिश्ते को औपचारिक रूप से खत्म कर दिया था या किसी दीगर शख्स के साथ रहने के लिए भाग गई थी. उसके श्रीनगर के घर के बारे में भी कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली.