Madhya Pradesh News: उज्जैन में मौजूद महाकाल मंदिर का लोक विस्तारीकरण होना है. इसलिए यहां एक मस्जिद समेद 257 घरों पर बुलडोजर कार्रवाई होने जा रही है. प्रशासन ने बीते कल ही यहां लोगों को नोटिस दे दिया था ताकि वह अपना मकान खाली कर लें.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जिला उज्जैन में महाकाल के लोक विस्तारीकरण को लेकर बड़ी कार्रवाई होने जा रही है. विस्तारीकरण के लिए यहां एक मस्जिद समेत 257 मकानों को हटाया जाना है. बुलडोजर एक्शन की जद में जो मस्जिद आने वाली है उसका नाम तकिया मस्जिद है. आज यानी शनिवार की सुबह इन घरों पर बुलडोजर चलने जा रहा है. पुलिस ने एक दिन पहले यानी शुक्रवार को कहा था कि वह अपने घर खाली कर दें. जिन लोगों के मकानों पर बुलडोजर चलने वाला है उन मकान मालिकों को नोटिस भी दिया जा चुका है.
मंदिर समेत 257 घरों पर चलेग बुलडोजर
मकानों पर बुलडोजर चलाने के लिए बीते रोज ही यहां निगम और पुलिस के कार्मचारियों को तैनात किया गया. मकानों को गिराने के लिए यहां 6 बुलडोजर, 6 पोकलेन और अतिक्रमण रिमूवल गैंग के 50 मुलाजिम तैनात रहेंगे. दैनिक भास्कर ने अपनी खबर में लिखा है कि बुलडोजर कार्रवाई उन इमारतों की जाएगी जो महाकाल मंदिर के 500 मीटर के दायरे में आते हैं. पिछले कई सालों से इस इलाके में बुलडोजर कार्रवाई की बात कही जा रही थी.
7 मकानों का मामला अदालत में है
ख्याल रहे कि मंदिर के पास बनी तकिया मस्जिद के इर्द-गिर्द 257 घर बने हैं. इनमें से 7 मकानों का मामला अदालत में है. ये मकान मालिक विस्तारीकरण के खिलाफ हैं. बाकी मकानों पर कार्रवाई के लिए इजाजत मिल चुकी है. इन मकानों पर कार्रवाई के लिए मकान मालिकों को नोटिस दिया जा चुका है. खबर के मुताबिक पूरे मामले में मकान मालिकों को लगभग 66 करोड़ का मुआवजा दिया जा चुका है. जिन लोगों को मुआवजा मिल चुका है उन्ही मकानों पर बुलडोजर चलेगा.
प्रशासन ने लोगों को समझाया
महाकाल मंदिर के पास बसे घरों पर बुलडोजर कार्रवाई के लिए प्रशासन ने शु्क्रवार शाम को नोटिस दे दिया था, ताकि लोग अपने घरों को काली कर सकें. मकान मालिकों को बताया गया कि शनिवार को सुबह कार्रवाई होगी. इसके बाद प्रशासन के लोग और पुलिस ने लोगों को समझाया, ताकि इस इलाके को खाली करने में कोई दिक्कत न आए.