Gaza ceasefire: सीजफायर समझौते के बाद उत्तरी गाजा से विस्थापित लोग अपने घरों को लौट रहे थे, तभी इजराइल ने भारी गोलाबारी शुरू कर दी, लोगों को चेतावनी दी कि वे उत्तरी गाजा में न आएं, अगर वे उत्तरी गाजा में आए तो बुरे परिणाम होंगे.
Trending Photos
Gaza ceasefire: गाजा में सीजफायर लागू हो चुका है. गाजा के ज्यादातर हिस्सों से इजरायली सेना वापस लौट गई है, लेकिन आईडीएफ अभी भी गाजा के कई इलाकों में मौजूद है. सीजफायर समझौते के तहत हमास ने दूसरे फेज में 4 इजरायली बंधकों को रिहा किया था, जिसके बदले इजरायल ने भी 200 फिलिस्तीनियों को रिहा किया था.
उत्तरी गाजा में इजरायली सैनिक तैनात
इस रिहाई के बाद, इजरायल अपने वादे से पीछे हट गया और उसने उत्तरी गाजा में इजरायली सैनिकों को तैनात कर दिया और ऐलान किया कि जब तक हमास इजरायली कैदी अर्बेल येहुद को रिहा नहीं कर देता, तब तक वह किसी भी फिलिस्तीनी को उत्तरी गाजा में जाने की इजाजत नहीं देगा.
उत्तरी गाजा की ओर जाने वाली सभी सड़कें बंद
वहीं, सीजफायर समझौते के बाद उत्तरी गाजा से विस्थापित लोग अपने घरों को लौट रहे थे, तभी इजराइल ने भारी गोलाबारी शुरू कर दी, लोगों को चेतावनी दी कि वे उत्तरी गाजा में न आएं, अगर वे उत्तरी गाजा में आए तो बुरे परिणाम होंगे. इस चेतावनी के बाद हजारों फिलिस्तीनी पिछले दो रात सड़क पर ही सो रहे हैं. इजराइल ने नेत्ज़ारिम कॉरिडोर से गुजरने वाली सभी सड़कों पर अपने टैंक तैनात कर दिए हैं, जिससे सभी रास्ते बंद हो गए हैं.
कतर ने क्या कहा?
इजरायल के इस फैसले का कतर ने विरोध किया है और कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमास ने शुक्रवार तक इजरायली बंदी अर्बेल येहुद को रिहा करने पर सहमति जताई है, इसके बाद इजरायल ने कहा कि वह सोमवार को फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाजा में घर लौटने की अनुमति देगा.
15 महीनों से जारी जंग
गौरतलब है कि हमास ने इजरायल पर 7 अक्तूबर 2023 को हमला किया था. इस हमले में 1200 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी. साथ ही हमास के लड़ाकों ने 250 इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था, जिसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान करते हुए गाजा पर हमला कर दिया. पिछले 15 महीनों से इजरायल के हमले जारी रहे, इस हमले में अब तक 47 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.