Gaza Ceasefire Agreement: हमास ने तीन और इज़रायली बंधकों को किया रिहा, जानें कितने फिलिस्तीनी इज़रायली कैद से होंगे रिहा?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2637946

Gaza Ceasefire Agreement: हमास ने तीन और इज़रायली बंधकों को किया रिहा, जानें कितने फिलिस्तीनी इज़रायली कैद से होंगे रिहा?

Gaza News: हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला करके 251 बंधकों को पकड़ लिया और लगभग 1,200 लोगों को मार डाला था जिसके बाद युद्ध शुरू हो गया. इस बीच हमास ने तीन और इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया है.

Gaza Ceasefire Agreement: हमास ने तीन और इज़रायली बंधकों को किया रिहा, जानें कितने फिलिस्तीनी इज़रायली कैद से होंगे रिहा?

Gaza News: हमास ने आज यानी 8 फरवरी को तीन और इजरायली बंधकों को गाजा सीजफायर समझौते के तहत मुक्त कर दिया है. तीनों को 7 अक्टूबर के हमले के दौरान हमास के लड़ाकों ने बंधक बनाया था. इसके बदले में शनिवार को इजरायल फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा. रिहा किए गए बंधकों में एली शराबी, ओहद बेन अमी और ऑर लेवी शामिल हैं.

इजरायल के कैद से कितने आजाद हुए फिलिस्तीनी
हमास ने शनिवार सुबह उन्हें रेड क्रॉस को सौंप दिया. इसके बाद इन्हें इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) के हवाले किया गया और फिर इजरायल ले जाया गया. 19 जनवरी को युद्ध विराम शुरू होने के बाद से अब तक 21 बंधकों और 383 कैदियों को रिहा किया जा चुका है. कुल मिलाकर, तीन सप्ताह में युद्ध विराम के पहले चरण के अंत तक 33 बंधकों और 1,900 कैदियों को रिहा किया जाना है.

8 बंधकों की हो गई है मौत
इजरायल का कहना है कि 33 में से आठ की मौत हो चुकी है. 52 वर्षीय एली शराबी को उसके भाई योसी के साथ किबुत्ज बेरी से गाजा ले जाया गया. योसी की मौत की पुष्टि हो चुकी है. एली की ब्रिटिश मूल की पत्नी लियान और दो बेटियों नोइया और याहेल की हमले में हत्या कर दी गई. 56 वर्षीय ओहद बेन अमी को भी किबुत्ज बेरी से उनकी बीवी राज के साथ बंधक बनाकर गाजा ले जाया गया. बाद में राज को हमास ने रिहा कर दिया. ऑर लेवी, (34), अपनी पत्नी इनाव के साथ नोवा फेस्टिवल से भाग गए, जब बंदूकधारियों ने इस कार्यक्रम पर हमला किया. लेवी को बंधक बना लिया गया और इनाव का शव उस शेल्टर में पाया गया, जहां दंपति छिपे हुए थे. 

183 फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा इजरायल
युद्ध विराम समझौते के तहत इजरायल शनिवार को 183 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने वाला है. 70 से ज्यादा कैदी आजीवन कारावास या लंबी सजा काट रहे हैं. अन्य गाजा के नागरिक हैं जिन्हें युद्ध के दौरान हिरासत में लिया गया था. हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला करके 251 बंधकों को पकड़ लिया और लगभग 1,200 लोगों को मार डाला था जिसके बाद युद्ध शुरू हो गया. गाजा के हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के हमले में कम से कम 47,500 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इजरायल के हमलों से गाजा की लगभग दो-तिहाई इमारतें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गई हैं.

Trending news