बांग्लादेश में ताजा झड़पें; बुल्डोजर कार्रवाई के दौरान 15 स्टूडेंट्स जख्मी, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2637510

बांग्लादेश में ताजा झड़पें; बुल्डोजर कार्रवाई के दौरान 15 स्टूडेंट्स जख्मी, जानें पूरा मामला

Bangladesh Clash: बांग्लादेश में ताजा झड़प में 15 छात्र जख्मी हो गए हैं. बुलडोजर प्रोग्राम के दौरान शेख हसीना से जुड़े नोताओं के घरों को निशाना बनाया जा रहा है. ऐसे में जब लोगों ने इसकी मुखालफत की तो झड़प हो गई.

बांग्लादेश में ताजा झड़पें; बुल्डोजर कार्रवाई के दौरान 15 स्टूडेंट्स जख्मी, जानें पूरा मामला

Bangladesh Clash: बांग्लादेश में एक बार फिर झड़प हुई है. इस झड़प में 15 स्टूडेंट्स जख्मी हो गए हैं. शुक्रवार को शेख हसीना की मुखालफत कर रहे स्टूडेंट्स की 'बुलडोजर प्रोग्राम' के दौरान झड़प में ये मामला पेश आया. एक स्थानीय रिपोर्टर ने बताया कि इस घटना में करीब 15 छात्र घायल हो गए और उनका कई अस्पतालों में इलाज चल रहा है. खबरों के मुताबिक "झड़पें तब शुरू हुईं जब स्थानीय लोगों ने माइक्रोफोन पर ऐलान किया कि जब छात्र शेख हसीना के मुक्ति संग्राम मामलों के मंत्री मोजम्मेल हक के घर की ओर बढ़ रहे थे, तब लुटेरे आ गए थे." 

ताजा झड़प में 15 छात्र जख्मी
बताया जाता है कि ताजा झड़प में 15 छात्र जख्मी हो गए. भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के केंद्रीय नेता, शेख हसीना को हटाने वाले समूह, छात्रों पर हमलों का विरोध करने के लिए एक रैली आयोजित करने के लिए गाजीपुर पहुंचे हैं. हालांकि, स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, "बुलडोजर कार्यक्रम" के तहत, देश भर में अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों और कार्यालयों पर हमले जारी हैं.

अवामी लीग के नेताओं के घरों पर हमला
डेली ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, पूर्व सेना प्रमुख मोईन यू अहमद के आवास और कई अवामी लीग नेताओं के घरों पर हमला किया गया, तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई. बांग्लादेश के संस्थापक नेता शेख मुजीबुर रहमान की मूर्तियों को कई जिलों में तोड़ दिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, किशोरगंज जिले में अवामी लीग प्रोग्राम को बुलडोजर से गिरा दिया गया, बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल हामिद के आवास में आग लगा दी गई और गुरुवार रात एक मूर्ति को तोड़ दिया गया.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में नहीं थम रहा है हिंसा का दौर, हसीना के सभी नेताओं के घरों में लगा दी गई आग

कानून व्यवस्था बहाल करने की गुजारिश
इस बीच, बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने सभी नागरिकों से तुरंत कानून और व्यवस्था बहाल करने की गुजारिश की. उन्होंने यह तय करने की गुजारिश की कि शेख हसीना के परिवार और अवामी लीग पार्टी के राजनेताओं से जुड़ी जायदाद पर या किसी भी बहाने किसी भी नागरिक के खिलाफ कोई और हमला नहीं होगा. यह बयान बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के ढाका स्थित आवास पर 5 फरवरी को उनकी बेटी और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के लाइव ऑनलाइन संबोधन के दौरान तोड़फोड़ किए जाने के तीन दिन बाद आया है.

इसलिए हुआ विरोध
कथित तौर पर अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने गेट तोड़कर परिसर में घुसकर तोड़फोड़ की. बयान के मुताबिक, "संपत्तियों पर हमला करने वाले कार्यकर्ताओं का गुस्सा समझ में आता है, क्योंकि वे और उनके रिश्तेदार और दोस्त हसीना के शासन में कई सालों तक अत्याचार झेल चुके हैं." बयान में कहा गया है, "सरकार कार्यकर्ताओं के आक्रोश को समझती है,"

Trending news