Omar Abdullah on Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बेहद खराब प्रदर्शन किया है.आप सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई है. इस शर्मानाक हार पर उमर अब्दल्ला ने तंज कसा है.
Trending Photos
Omar Abdullah on Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. इस जीत के बाद बीजेपी के सभी कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी निराश है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने हार स्वीकार करते हुए बीजेपी को जीत की बधाई दी है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस और आप पर तंज कसा है.
अब्दुल्ला का तंज
अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर एक मीम पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘और लड़ो आपस में!’’ वह दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना से उभर रहे रुझानों का जिक्र कर रहे थे, जिसमें बीजेपी, आप से आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस लगातार तीसरी बार खाता खोलने में असमर्थ दिख रही है. आप और कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया, जो पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा थे.
बीजेपी के आंधी में आप के दिग्गज ढेर
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बेहद खराब प्रदर्शन किया है.आप सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई है. आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता चुनावी मैदान में हार गए हैं. इनमें कई बड़े चेहरे मौजूद हैं. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत कई बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में लोग कयास लगा रहे हैं कि आप का भविष्य अंधकारमय हो गया है.
नरेंद्र मोदी की अगुआई की वजह से मिली है जीत- भाजपा
दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी को बहुमत हासिल हुआ है. बीजेपी नेता इस जीत से गदगद है और वह इस जीत की क्रेडिट पीएम नरेद्र मोदी को दे रहे हैं. बीजेपी समर्थकों का मानना है कि यह जीत सिर्फ मोदी के नाम पर मिली है. दिल्ली में बीजेपी की जीत मिलने के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह पीएम मोदी की अगुआई, विकास और भरोसे की जीत है. दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी के विकास के विजन पर भरोसा जताया है. हम हमेशा जल बोर्ड, शीशमहल, शराब घोटाला, गंदे पानी के भ्रष्टाचार की बात करते थे, लेकिन उन्होंने (आप) कभी हमें जवाब नहीं दिया। अरविंद केजरीवाल हमेशा इन मुद्दों से भागते रहे. लोगों ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया है.