CUET PG Result 2024: यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन आज रात में किसी भी वक्त कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी पीजी-2024) के परिणाम घोषित कर सकती है. सभी कैंडिडेट्स नतीजे आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर देख सकते हैं.
Trending Photos
CUET PG Result 2024: यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन आज रात में किसी भी वक्त कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी पीजी-2024) के परिणाम घोषित कर सकती है. UGC के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) शुक्रवार रात तक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी पीजी-2024) के परिणाम घोषित करने के लिए तैयारी में जुट गई है. सभी कैंडिडेट्स नतीजे आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर देख सकते हैं.
यूजीसी के अध्यक्ष ने सोशल मीडिया अकाउंट "एक्स" पर पोस्ट में लिखा, "एनटीए आज रात तक सीयूईटी-पीजी परिणाम घोषित करने के लिए काम कर रहा है. इन अंकों का उपयोग कई भारतीय विश्वविद्यालयों में विभिन्न पीजी प्रोग्राम्स में दाखिला के लिए किया जाता है. सीयूईटी-पीजी के लिए बैठने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं."
UGC Update:
NTA is set to announce the CUET-PG results by tonight.
Visit here: https://t.co/eIZHP4m2nV#UGC #CUET #CUETPG #PG pic.twitter.com/qJGJO10KC3
— UGC INDIA (@ugc_india) April 12, 2024
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा है कि 28 मार्च को खत्म हुई कॉमन यूनिवर्सिटी एलिजिबिलिटी टेस्ट (पीजी) में 4.62 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जो इस परीक्षा में अब तक की सबसे ज्यादा भागीदारी है. बता दें कि CUET PG का एग्जाम 15 दिनों तक 250 से ज्यादा शहरों में आयोजित की गई.
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष ने कहा, "सीयूईटी (पीजी) योजना के मुताबिक 28 मार्च को सफलतापूर्वक खत्म हुआ. सीयूईटी-पीजी स्टूडेंट्स को एक परीक्षा का उपयोग करके कई केंद्रीय और दूसरे विश्वविद्यालयों के लिए आवेदन करने की इजाजत देता है. 2024-25 एकेडमिक सेशन के लिए, सीयूईटी (पीजी) में करीब 4,62,603 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. यह छात्रों की भागीदारी की अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है."
CUET PG 2024 के लिए 4,62,725 उम्मीदवारों ने रेजिस्ट्रेशन कराया था. उल्लेखनीय है कि एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए केंद्रीय और राज्य के विश्वविद्यालयों में अलग-अलग पीजी कार्यक्रमों में दाखिला और भाग लेने वाले डीम्ड या निजी और संस्थानों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी पीजी-2024) 2022 में शुरू किया गया था.
ऐसे करें चेक:-
1. CUET PG 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए CUET PG Results 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
3. विंडो खुलते इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ डिटेल आदि जानकारी दर्ज कर सबमिट करें.
4. परिणाम आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. इसके बाद रिजल्ट का प्रिंच आउट निकालें.