Salman Rushdie पर हमला करने वाला दोषी करार, अयातुल्ला खुमैनी का है बड़ा फैन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2656230

Salman Rushdie पर हमला करने वाला दोषी करार, अयातुल्ला खुमैनी का है बड़ा फैन

Salman Rushdie: सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले मतार को न्यूयॉर्क की एक जूरी ने हत्या की कोशिश मामले में दोषी पाया है. मतरा ने स्टेज पर पहुंचकर रुश्दी पर हमला किया था.

Salman Rushdie पर हमला करने वाला दोषी करार, अयातुल्ला खुमैनी का है बड़ा फैन

Salman Rushdie: न्यू जर्सी के एक शख्स, जिसने न्यूयॉर्क के एक मंच पर फेमस ब्रिटिश-भारतीय लेखक सलमान रुश्दी पर कई बार चाकू से हमला किया था, उसको न्यूयॉर्क की एक जूरी ने हत्या की कोशिश और हमले का दोषी ठहराया है. पश्चिमी न्यूयॉर्क राज्य के चॉटोक्वा काउंटी न्यायालय में दो हफ्तों तक यह सुनवाई चली है.

सलमान रुश्दी पर हमला

अगस्त 2022 में हुए हमले में रुश्दी को गंभीर चोटें आई थीं, जिनमें उनके लिवर को नुकसान पहुंचा था और साथ ही एक आंख भी तली गई थी. हमला इतना खतरनाक  था कि उनके एक हाथ की नर्म डैमेज हो गई थीं और वह पैरालाइज हो गए थे.

आरोपी मतार को दूसरे मामले में भी सजा

जूरी ने मतार को साक्षात्कारकर्ता हेनरी रीस को घायल करने के लिए भी दोषी पाया है, जो लेखक के साथ मंच पर मौजूद थे. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के दौरान रीस के सिर में मामूली चोट आई थीं.

रुश्दी ने क्या कहा?

77 साल के रुश्दी ने गवाही में कहा कि वह ऐतिहासिक चॉटोक्वा इंस्टीट्यूशन में मंच पर थे, जब उन्होंने एक शख्स को अपनी ओर भागते हुए देखा. घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा कि हमलावर की आंखें देखकर वे दंग रह गए, "जो काली और बहुत क्रूर लग रही थीं." पहले तो उसने सोचा कि उसे मुक्का मारा गया है, लेकिन बाद में उसे एहसास हुआ कि उसे चाकू मारा गया है - कुल 15 बार - और उसकी आंख, गाल, गर्दन, छाती, धड़ और जांघ पर घाव हुए हैं.

द सैटेनिक वर्सेज की वजह से हुआ हमला

यह हमला रुश्दी के उपन्यास द सैटेनिक वर्सेज के पहली बार प्रकाशित होने के 35 वर्ष से अधिक समय बाद हुआ था. इस उपन्यास ने कुछ मुसलमानों में आक्रोश पैदा कर दिया था, क्योंकि उनका मानना ​​था कि इसमें दिया गया कंटेट ब्लासफेमस है. 1988 में प्रकाशित होने के बाद इस पुस्तक पर कुछ देशों में प्रतिबंध लगा दिया गया था.

इस किताब का इतना विरोध हुआ था कि ईरान ने उनके खिलाफ मौत का फतवा भी दे दिया था. इसके बाद रुश्दी को 8 साल तक छिपके रहना पड़ा था. लेकिन हाल के सालों में, लेखक ने कहा कि उनका मानना ​​है कि उनके खिलाफ़ धमकियां कम हो गई हैं.

मतार ने सलमान रुश्दी के बारे में क्या कहा?

2022 में जेल से न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए गए एक इंटरव्यू में मतार ने रुश्दी को फांसी दिए जाने की मांग करने के लिए ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खुमैनी की तारीफ की थी. मतार ने लेखक के बारे में कहा, "मुझे नहीं लगता कि वह बहुत अच्छे इंसान हैं. रुश्दी वह शख्स है जिसने इस्लाम पर हमला किया है."

मतार ने पढ़ी किताब

उन्होंने कहा कि उन्होंने सैटेनिक वर्सेज के केवल कुछ पन्ने पढ़े हैं. जुलाई में जारी अभियोग पत्र के अनुसार, लेबनान से आकर बसे मतार का जन्म न्यू जर्सी के फेयरव्यू में हुआ था. उन पर लेबनान स्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह को भौतिक सहायता प्रदान करने का आरोप है.

Trending news