Hamirpur News: अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन से उलझे व्यापारी, फायर ब्रिगेड के लिए क्लीयर करवाया जा रहा था मार्ग
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2644876

Hamirpur News: अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन से उलझे व्यापारी, फायर ब्रिगेड के लिए क्लीयर करवाया जा रहा था मार्ग

फायर ब्रिगेड के लिए सड़क रास्ता क्लीयर करने के लिए पहुंचा प्रशासन...कई जगहों पर फंस गई फायर ब्रिगेड, व्यापारियों में दिखा आक्रोश...कहा, पहले सफेद पट्टी से आगे नहीं लगाने दिया जाता था सामान, अब नाली पर भी लगाया जा रहा प्रतिबंध

 

Hamirpur News: अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन से उलझे व्यापारी, फायर ब्रिगेड के लिए क्लीयर करवाया जा रहा था मार्ग

शहर में अतिक्रमण की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ी निकालने में पेश आ रही समस्याओं को सुलझाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. तहसीलदार की अगवाई में पुलिस दल की सुरक्षा के बीच प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए बाजार में पहुंचा. फायर ब्रिगेड की गाड़ी इस दौरान साथ चलती रही क्योंकि सड़क मार्ग फायर ब्रिगेड के लिए ही क्लीयर किया जा रहा था. इसी बीच व्यापारी प्रशसन के साथ उलझ पड़े. 

सब्जी मार्केट के पास व्यापारियों ने प्रशासन का ही घेराव कर दिया. व्यापारियों का कहना था कि पहले इन्हें सफेद पट्टी से अंदर सामान साजाने के लिए कहा गया था लेकिन अब नाली से भी सामान का हटाया जा रहा है. इस अवसर पर नगर परिषद के कर्मचारी भी उपलब्ध रहे.

हैरानी इस बात की है कि दमकल की गाड़ी के लिए क्लीयर किए जा रहे मार्ग के बीच ही कई बार गाड़ी फंस गई. शिव मंदिर के समीप गांधी गेट पर करीब 15 मिनट गाड़ी फंसी रही. यहां पर दोनों तरफ दुकानदार सजाई गई है जिस कारण सड़क मार्ग संकीर्ण हो गया है. सड़क मार्ग के संकीर्ण हो जाने की वजह से दमकल के वाहन का निकलना मुनासिब नहीं है. यहां से दुकानदारों का सामान हटाकर सड़क मार्ग को खुलवाया गया.

तहसीलदार हमीरपुर का कहना था कि यदि कोई आगजनी की घटना शहर में मध्य हो जाए तो फिर दमकल विभाग की गाड़ी त्वरित नहीं पहुंच सकती क्यों सड़क मार्ग ही अतिक्रमण की वजह से संकीर्ण हो गया है. व्यापारियों से भी अपील की गई कि सड़क मार्ग से पीछे ही अपना सामान लगाएं ताकि आपात स्थिति में फायर ब्रिगेड तुरंत सड़क मार्ग से होकर स्पॉट पर पहुंच सके.

Trending news