World Quiz: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों को हर प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए GK को मजबूत करना होता है. इसके लिए छात्र करंट अफेयर्स से जुड़े अधिक से अधिक सवाल पढ़ते हैं. UPSC, SSB और SSC परीक्षाओं में वर्ल्ड जीके से भी सवाल पूछ लिए जाते हैं. एग्जाम होने से पहले आप इनका रिवीजन कर लें, ताकि परीक्षा में इनमें से कोई सवाल पूछा जाए तो आप तपाक से उसका उत्तर दे पाएं. अपनी जनरल नॉलेज को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक सवालों को ट्राई करें. चलिए, वर्ल्ड जीके के 7 सवाल पढ़ते हैं, जिनके जवाब भी इनके साथ ही दिए गए हैं.
सवाल 1 - दुनिया में सबसे छोटा देश कौनसा है, ये कहां स्थित है?
जवाब 1 - दुनिया के सबसे छोटे देश का नाम सीलैंड (Sealand) है, जो उत्तरी सागर में स्थित है.
सवाल 2 - दुनिया के सबसे छोटे देश सीलैंड में कितनी आबादी है?
जवाब 2 - दुनिया के सबसे छोटे देश सीलैंड में 27 लोग(मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक) रहते हैं.
सवाल 3 - दुनिया के सबसे छोटे देश सीलैंड का क्षेत्रफल कितना है?
जवाब 3 - दुनिया के सबसे छोटे देश सीलैंड का क्षेत्रफल महज 250 मीटर है.
सवाल 4 - दुनिया के सबसे छोटे देश सीलैंड को कब और किसने स्थापित किया?
जवाब 4 - दुनिया का सबसे छोटा देश सीलैंड को 1967 में पैडी रॉय बेट्स ने स्थापित किया था.
सवाल 5 - क्या दुनिया के सबसे छोटे देश सीलैंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है?
जवाब 5 - नहीं, सीलैंड को किसी भी देश द्वारा आधिकारिक तौर पर मान्यता नहीं मिली.
सवाल 6 - दुनिया के सबसे छोटे देश सीलैंड की सरकार कैसे काम करती है?
जवाब 6 -दुनिया के सबसे छोटे देश सीलैंड में राजशाही है, जहां प्रिंस माइकल बेट्स शासन करते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी पाठकों की ज्ञान वृद्धि के लिए है. खबर का मकसद केवल आपको जागरूक करना है. यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat यहां दिए गए तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- Trending Quiz : क्या आप जानते हैं, दुनिया में किस देश के पास सबसे बड़ी सेना है?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.